गाजियाबाद: भाई दूज को लेकर बुधवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी से लेकर पूर्वांचल और बिहार की तरफ जाने वाली सभी ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से फुल रही। इसकी वजह से लोगों को अपनी अपनी ट्रेन में सवार होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रेन के गेट पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग चढ़ भी नहीं सके। भाई-बहन के पवित्र त्यौहार पर हर साल गाजियाबाद गोमती, हजरत निजामुद्दीन पटना स्पेशल, श्रमजीवी, कलिंगा जैसी ट्रेने यात्रियो से खचाखच स्टेशन पर अपने घर जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ रहती है।
बुधवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। यात्री अपने ट्रेन के निर्धारित समय से एक से दो घंटे पहले ही स्टेशन पर आ गए थे। घर जाने की आस में यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोमती, हजरत निजामुद्दीन पटना स्पेशल, श्रमजीवी, कलिंगा उत्कल जैसी प्रमुख ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रही। त्योहार पर घर जाने की बेचैनी यात्रियों के चेहरों पर साफ झलक रही थी। गाजियाबाद स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आती लोग इसमें सवार होने के लिए दौड़ते नजर आए।
मार्केट में खरीदारों की भीड़ तुरावनगर: शुक्रवार को भाई दूज है। इस मौके पर मार्केट में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ है। भाई बहनों के लिए उनकी पसंद के कपडे़ और गिफ्ट खरीद रहे हैं। वहीं, बहनें भी भाइयों के लिए खरीदारी कर रही हैं। भाई दूज पर बहन भाई को टीका कर उसे गोला देती है और मुंह मीठा कराती है। वहीं, भाई भी बहन को उनकी पसंद के गिफ्ट देते है। त्यौहार के चलते आज शहर के तमाम मार्केट में खरीदारों की भीड़ है। आंबेडकर रोड स्थित मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ रही।
20 प्रेशर पॉइंट्स ट्रैफिक पुलिस रहेगी तैनातभैया दूज के मौके पर लोग अपने-अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन लेकर निकलते है। ऐसे में अक्सर जाम की समस्या रहती है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। एडीसीपी ट्रैफिक ने 20 प्रेशर पॉइंट्स चिह्नित किए है, जहां अतिरिक्त ट्रैफिक फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी पुलिसकर्मी वाहनों को सुगम आवागमन कराने के लिए यातायात व्यवस्था सभालेंगे। इसके अलावा थानों से भी मुख्य पॉइट्स पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल बाजारों में तैनात रहेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि पहले से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 93 अंडर ट्रेनी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनकी ड्यूटी प्रेशर पॉइंट्स पर रहेगी। लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें। जल्दबाजी न करें, पुलिस का सहयोग करें। तिराहे, चौराहों पर जिस लेन पर अधिक दबाव रहेगा, उसे चलाया जाएगा।
बुधवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। यात्री अपने ट्रेन के निर्धारित समय से एक से दो घंटे पहले ही स्टेशन पर आ गए थे। घर जाने की आस में यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोमती, हजरत निजामुद्दीन पटना स्पेशल, श्रमजीवी, कलिंगा उत्कल जैसी प्रमुख ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी रही। त्योहार पर घर जाने की बेचैनी यात्रियों के चेहरों पर साफ झलक रही थी। गाजियाबाद स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आती लोग इसमें सवार होने के लिए दौड़ते नजर आए।
मार्केट में खरीदारों की भीड़ तुरावनगर: शुक्रवार को भाई दूज है। इस मौके पर मार्केट में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ है। भाई बहनों के लिए उनकी पसंद के कपडे़ और गिफ्ट खरीद रहे हैं। वहीं, बहनें भी भाइयों के लिए खरीदारी कर रही हैं। भाई दूज पर बहन भाई को टीका कर उसे गोला देती है और मुंह मीठा कराती है। वहीं, भाई भी बहन को उनकी पसंद के गिफ्ट देते है। त्यौहार के चलते आज शहर के तमाम मार्केट में खरीदारों की भीड़ है। आंबेडकर रोड स्थित मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ रही।
20 प्रेशर पॉइंट्स ट्रैफिक पुलिस रहेगी तैनातभैया दूज के मौके पर लोग अपने-अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन लेकर निकलते है। ऐसे में अक्सर जाम की समस्या रहती है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। एडीसीपी ट्रैफिक ने 20 प्रेशर पॉइंट्स चिह्नित किए है, जहां अतिरिक्त ट्रैफिक फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी पुलिसकर्मी वाहनों को सुगम आवागमन कराने के लिए यातायात व्यवस्था सभालेंगे। इसके अलावा थानों से भी मुख्य पॉइट्स पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल बाजारों में तैनात रहेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि पहले से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 93 अंडर ट्रेनी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनकी ड्यूटी प्रेशर पॉइंट्स पर रहेगी। लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें। जल्दबाजी न करें, पुलिस का सहयोग करें। तिराहे, चौराहों पर जिस लेन पर अधिक दबाव रहेगा, उसे चलाया जाएगा।
You may also like
क्लाउड सीडिंग का उद्देश्य दिल्ली की हवा को स्वच्छ और वातावरण को संतुलित बनाना: सीएम रेखा गुप्ता
छठ के मौके पर मनोज तिवारी ने रिलीज किया 'दउरा लिहलीं सजाय' गीत
महिला ने बिकनी में गंगा स्नान किया, ऋषिकेश में भारी आक्रोश, पुष्कर सिंह धामी से लगाई गुहार
रोटी पचने में कितना समय लगता है? गेहूं, बाजरा या ज्वार - जानें सर्दियों में कौन सी रोटी है सेहत का खजाना!
धड़ाधड़ गिर रही सोने-चांदी की कीमत, आज भाई दूज पर फिर सस्ता हुआ गोल्ड, जानें कितना रह गया भाव!