अपनी दिलकश आवाज और सोलफुल म्यूजिक के लिए फेमस बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। वो भी अपने संगीत के लिए नहीं, बल्कि मानवता की मिसाल कायम करने के लिए।
इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है। करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं।
वो पल, जब पलक ने मदद करने का खुद से किया वादा
पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं। बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई। ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई। उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी। अब वो अपनी कमाई का काफी हिस्सा जिंदगी को बचाने में लगाती हैं।
कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद
आप शायद ही जानते होंगे कि पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कर रही हैं। उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
कभी नहीं रुकेगी मदद
पलक ने 'मेरी आशिकी', 'कौन तुझे', 'सनम तेरी कसम', 'इक मुलाकात', 'देखा हजारो दफा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके पति मिथुन शर्मा भी कंपोजर हैं। वो इस जर्नी में पलक के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो, कमाई ना हो, बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी।
इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है। करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं।
वो पल, जब पलक ने मदद करने का खुद से किया वादा
पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं। बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई। ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई। उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी। अब वो अपनी कमाई का काफी हिस्सा जिंदगी को बचाने में लगाती हैं।
कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद
आप शायद ही जानते होंगे कि पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कर रही हैं। उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
कभी नहीं रुकेगी मदद
पलक ने 'मेरी आशिकी', 'कौन तुझे', 'सनम तेरी कसम', 'इक मुलाकात', 'देखा हजारो दफा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके पति मिथुन शर्मा भी कंपोजर हैं। वो इस जर्नी में पलक के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो, कमाई ना हो, बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी।
You may also like

PM Modi Degree: पीएम मोदी की डिग्री पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई , AAP नेता संजय सिंह ने डाली थी अपील

इकलौता बल्लेबाज, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में छुआ 500 रन का आंकड़ा

महंगी फेयरनेस क्रीमे हुई फेल? चेहरे पर जरा भी ग्लो नहीं, रोजाना गर्म पानी में डालकर पिएं 1 चीज, चमकेगा चेहरा

पद्म भूषण बीएन सुरेश : किसान का बेटा जो गांव की मिट्टी से निकला और तारे छूने वाला रॉकेट बनाता रहा

साइबर जालसाज़ों ने की व्यापारी से 53 लाख की ठगी...




