सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में प्रेम-प्रसंग का एक अजीब मामला सामने आया है। एक किन्नर और उसके तीन प्रेमी। यह जानकार आप भी हैरान हो रहे होंगे, लेकिन ये सच है। हैरानी की बात यह है कि दो आशिक और किन्नर ने पहले आशिक की हत्या कर दी। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसपी अमित रंजन द्वारा पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम काफी मशक्कत के बाद न सिर्फ हत्या की गुत्थी सुलझाई, बल्कि किन्नर और उसके दो आशिक को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल सामान भी बरामद कर लिया। अज्ञात शव का खुला राज सोनबरसा थाना ग्राम कचहरीपुर और मुसहरनियां गांव के पास से 4 अप्रैल को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। एसपी ने अज्ञात शव का पता लगाने एवं हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की थी। मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की, तो पूरा मामले परत दर परत खुलता चला गया। इन चारों की हुई है गिरफ्तारी पुलिस ने जिन चार लोगों की गिरफ्तारी की है, उनमें भुतही थाना क्षेत्र के बंदरझूला गांव के विनोद साह के पुत्र अजय कुमार, राम कैलाश साह के पुत्र रविन्द्र कुमार, कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव की किन्नर रहीमुल उर्फ पूजा (26) और सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव के रामचंद्र राय के पुत्र लालबाबू राय शामिल है। सदर डीएसपी-2 आशीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। अज्ञात शव की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव के हबीबुल्ला के पुत्र सदरे आलम के रूप में हुई है। मृतक से था किन्नर का पहला प्रेम प्रसंग सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक सदरे आलम का किन्नर पूजा से प्रेम प्रसंग था। सदरे किन्नर पूजा को लुधियाना रखता था। होली में दोनों गांव पर आए थे। इसी दौरान किन्नर का रविन्द्र कुमार से प्रेम प्रसंग चलने लगा। इतना ही नहीं, अन्य लोगों साथ भी किन्नर का चक्कर चलने लगा था। गिरफ्तार रविन्द्र और बाकी लोगों को सदरे आलम का किन्नर से संबंध नागवार लग रहा था। फिर गिरफ्तार चारों ने रास्ते से सदरे आलम को हटाने के लिए उसकी हत्या ही कर दी। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, मृतक का गला घोंटने वाली रस्सी, घटना में इस्तेमाल उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी और अभियुक्तों का मोबाइल जब्त किया गया है। कांड के खुलासे में पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, पुअनि संजय कुमार, मुकेश कुमार, भवानी कुमारी, दीपक कुमार और अरूण कुमार शामिल थे।
You may also like
पति ने की हैवानियत की हदें पार! पत्नी को नशा देकर चालू कर दिया वीडियो, फिर दोस्त को… ⤙
भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा अपना ही चाचा, कर डाला घिनापा ⤙
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ⤙
पंढरपुर में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना मेडिकल डिग्री के तीन साल तक मरीजों का इलाज
महिला पर से गुजरी ट्रेन, चमत्कारिक रूप से बच गई