स्मार्टफोन के बाद अगर कोई गैजेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो वो हैं ईयरबड्स। बच्चे भी इनके प्रति आकर्षित होते हैं। हालांकि बच्चों को ईयरबड्स यूज करने नहीं देने चाहिए, क्योंकि उनसे आने वाला साउंड कानों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश की है जेबीएल ने। किड्स ऑडियो कैटिगरी में कदम रखते हुए कंपनी ने JBL Junior Free (जेबीएल जूनियर फ्री) को लॉन्च किया है। ये ओपन-ईयर TWS ईयरबड्स हैं, जिन्हें बच्चों के लिए बनाया गया है। इनमें ऐसी कई खूबियां हैं, जिन्हें आपको जानना चाहिए।
JBL Junior Free में 6 बड़ी खूबियां
JBL Junior Free की कीमत JBL Junior Free को अभी भारत में नहीं लाया गया है। इनकी यूरोप में कीमत 69.99 यूरो है। ये कई कलर ऑप्शंस जैसे- पर्पल, टेल और पीच रंग में आए हैं।
JBL Junior Free के प्रमुख फीचर्स जेबीएल जूनियर फ्री को इसलिए बनाया गया है ताकि बच्चों को एक सुरक्षित और कानों के लिए बेहतर लिसनिंग विकल्प मिले। जेबीएल के मुताबिक, ईयरबड्स के ओपन डिजाइन की वजह से बच्चे ना सिर्फ अच्छा साउंड सुन पाते हैं, बल्कि सेफ साउंड उन्हें मिलता है। इनका डिजाइन ऐसा है कि बच्चा अपने आसपास के माहौल को भी सुन पाता है। पैरंटल कंट्रोल होने से यह फायदा है कि भले ईयरबड बच्चे के कान में लगता है कि लेकिन पैरंट्स उसे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं।
किड्स ईयरबड्स की जरूरत क्यों? मौजूदा वक्त में ईयरबड्स बड़े पैमान पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें बड़े लोगों के कानों के लिए डिजाइन किया जाता है, जो मैक्सिमम वॉल्यूम पर काफी लाउड बजते हैं। इन ईयरबड्स को बच्चे इस्तेमाल करें तो उनके कानों को नुकसान हो सकता है। किड्स ईयरबड्स इसका विकल्प बन रहे हैं। यही वजह है कि अब ऑडियो ब्रैंड इस कैटिगरी में अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं।
JBL Junior Free में 6 बड़ी खूबियां
- JBL Junior Free को इस तरह बनाया गया है कि इनसे 85 डेसिबल से ज्यादा साउंड नहीं आता।
- पैरंटल कंट्राेल की सुविधा मिलती है और पैरंट्स, ऐप की मदद से वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं।
- इनका बैटरी बैकअप 10 घंटे है और सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके इन्हें 3 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इन्हें एकसाथ दो डिवाइस से कनेक्ट करके यूज किया जा सकता है।
- IPX4 रेटिंग मिलती है, जो इन्हें पानी की छीटों से होने वाले नुकसान से बचाती है।
- ये किड्स फ्रेंडली हैं। इन्हें कंट्रोल करने के लिए ईयरबड्स में बटन भी दिए गए हैं।
JBL Junior Free की कीमत JBL Junior Free को अभी भारत में नहीं लाया गया है। इनकी यूरोप में कीमत 69.99 यूरो है। ये कई कलर ऑप्शंस जैसे- पर्पल, टेल और पीच रंग में आए हैं।
JBL Junior Free के प्रमुख फीचर्स जेबीएल जूनियर फ्री को इसलिए बनाया गया है ताकि बच्चों को एक सुरक्षित और कानों के लिए बेहतर लिसनिंग विकल्प मिले। जेबीएल के मुताबिक, ईयरबड्स के ओपन डिजाइन की वजह से बच्चे ना सिर्फ अच्छा साउंड सुन पाते हैं, बल्कि सेफ साउंड उन्हें मिलता है। इनका डिजाइन ऐसा है कि बच्चा अपने आसपास के माहौल को भी सुन पाता है। पैरंटल कंट्रोल होने से यह फायदा है कि भले ईयरबड बच्चे के कान में लगता है कि लेकिन पैरंट्स उसे अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं।
किड्स ईयरबड्स की जरूरत क्यों? मौजूदा वक्त में ईयरबड्स बड़े पैमान पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें बड़े लोगों के कानों के लिए डिजाइन किया जाता है, जो मैक्सिमम वॉल्यूम पर काफी लाउड बजते हैं। इन ईयरबड्स को बच्चे इस्तेमाल करें तो उनके कानों को नुकसान हो सकता है। किड्स ईयरबड्स इसका विकल्प बन रहे हैं। यही वजह है कि अब ऑडियो ब्रैंड इस कैटिगरी में अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं।
You may also like

नोएडा की कंपनी में काम करने वाले युवक का गाजियाबाद के होटल में मिला शव

गुरूनानक जयंती में रोटरी क्लब ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों के ठिकानों से 17 लाख और जमीन-जायदाद के 70 डीड बरामद, चार गिरफ्तार

क्रिमिनल केसˈ होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू﹒

महाराष्ट्रः फसल नुकसान पर किसान को मिली 6 रुपये की मदद, बोले- सरकार ने उनकी दुर्दशा का मजाक बनाया




