अगली ख़बर
Newszop

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में दो युवा बल्लेबाजों की धमाकेदार एंट्री, अभिनव तेजराणा और आयुष दोसेजा ने डेब्यू में दोहरा शतक ठोका

Send Push
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मैच में दिल्ली का मुकाबला हैदराबाद से हो रहा है। दिल्ली के लिए इस मैच में युवा बल्लेबाज आयुष दोसेजा ने डेब्यू किया। नेक्स्टजेन क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में दोसेजा ने दोहरा शतक लगा दिया। वह 5वें नंबर पर बल्लेबाज करने उतरे। उस समय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन था। सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान क्रीज पर सेट थे। आयुष और सनत की जोड़ी ने इसके बाद 95 ओवर बैटिंग की।

23 साल के आयुष दोसेजा के बल्ले से 209 रनों की पारी निकली। मिलिंद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 25 चौके और 5 छक्के मारे। अपनी पारी में उन्होंने 279 गेंदों का सामना किया। सनत ने नाबाद 211 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 319 रनों की साझेदारी हुई। 4 विकेट पर 529 रन बनाकर दिल्ली ने अपनी पारी घोषित कर दी।

अभिवन तेजराणा का भी डेब्यू में शतक
एक और बल्लेबाज ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक लगा दिया है। गोवा की टीम की टक्कर चंडीगढ़ से हो रही है। इसमें गोवा के लिए खेलते हुए अभिनव तेजराणा ने 205 रन ठोके। 320 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और 4 छक्के मारे। दिल्ली के ललित यादव इस सीजन गोवा के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 213 रन ठोके। ललित और तेजराणा के बीच चौथे विकेट के लिए 309 रनों की साझेदारी हुई।


अभी तक भारत के 13 ही खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाया था। बिहार के सकीबल गनी ने इसमें तिहरा शतक जड़ा था। हालांकि इनमें से सिर्फ गुंडप्पा विश्वनाथ को ही भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला।

फर्स्ट क्लास डेब्यू में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
  • गुंडप्पा विश्वनाथ
  • अमोल मजूमदार
  • अंशुमान पांडे
  • मनप्रीत जुनेजा
  • जीवनजोत सिंह
  • अभिषेक गुप्ता
  • अजय रोहेरा
  • मयंक राघव
  • अर्सलान खान
  • सकीबुल गनी
  • पवन शाह
  • सुवेद पारकर
  • जय गोहिल
  • अभिनव तेजराणा
  • आयुष दोसेजा
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें