अगली ख़बर
Newszop

Breaking: मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया 25 हजार का इनामी शहजाद, रोकने पर की थी फायरिंग

Send Push
मेरठ: सोमवार सुबह मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में एक 25 हजार के इनामी को मार ग‍िराया। पुलिस ने उसे रुकने को कहा,लेकिन बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया, बाद में उसकी मौत हो गई।



बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सरूरपुर थाने के जंगली इलाके में हुई। मारे गए बदमाश की पहचान शहजाद उर्फ निक्‍की के रूप में हुई है। उस पर 25 हजार का इनाम भी था। वह मूलरूप से मेरठ के बहसूमा क्षेत्र का ही रहने वाला था। मौके पर एसपी देहात अभिजीत कुमार समेत भारी पुलिसबल पहुंच चुका है।



शहजाद पर नाबालिग बच्चियों के साथ रेप समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि वह जंगलों में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने सरूरपुर के जंगलों में कॉम्बिंग शुरू की। अपने आप को घिरता देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया।



पुलिस उसे घायल अवस्‍था में इलाज के लिए अस्‍पताल ले गई लेकिन डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली उसके सीने पैर में लगी थी। सरूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शहजाद के खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में नाबालिगों के साथ बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण और हत्या के प्रयास जैसे 15 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। दो मासूम बच्चियों के साथ रेप के मामलों में वह मुख्य आरोपी था। इसी मामले में पुलिस ने उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शहजाद अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्‍त भी करता था उसे अपराधी ‘निक्की’ के नाम से भी जानते थे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें