Next Story
Newszop

राजस्थान के पर्यटन को मिलेगी बड़ी सौगात, इन 44 एजेंड़ों को होने जा रहा है काम

Send Push
जयपुर: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद भी राजस्थान में पर्यटन में बढ़ावा होने वाला है। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग की बैठक ली। इस बैठक में 44 एजेंडों को शामिल किया गया। विभाग के अधिकारियों से एक एक एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद समयबद्ध तरीके से विभिन्न योजनाओं से जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को इस गर्मी के सीजन के बाद अगले सत्र में आने वाले पर्यटन पर फोकस करने के निर्देश प्रदान किए गए। फिल्म ओर पर्यटन नीति को शीघ्र अंतिम रूप देंउपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की पर्यटन नीति एवं फिल्म नीति को अंतिम रूप देकर शीघ्रता से जारी किया जाए। ताकि प्रदेश में पर्यटन और फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिल सके। साथ ही एडवेंचर टूरिज्म योजना पर तीव्रता से कार्य करने के निर्देश भी दिए। पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उपमुख्यमंत्री ने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आगामी सीजन से पहले तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। शहरी क्षेत्र में भी होंगे विकास कार्यबजट के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमार ने जयपुर शहर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की घोषणा की थी। विभागीय बैठक में उन्होंने जयपुर के पर्यटन साइट्स पर स्वच्छता एवं साफ सफाई के कार्यों की चर्चा की। चौड़ा रास्ता स्थित टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर (TFC ) के बेहतर उपयोग का प्लान बनाने, NHAI द्वारा राज्य के चार स्थान आमेर, रणथंबोर, चित्तौड़ एवं बांसवाड़ा में स्थापित किए जाने वाले रोप वे की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। जयपुर शहर के अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, बावड़ियों का जीर्णोद्धार का काम पूरा करने के लिए कहा। साथ ही अजमेर के चामुंडा माता मंदिर पर रोप वे स्थापना हेतु कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान किए। इन प्रोजेक्ट पर भी विस्तार से की चर्चाडिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण कार्य शीघ्र पूरा करने की बात कही। बैठक के दौरान पर्यटन विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें डेजर्ट टूरिज्म, वार म्यूजियम (झुंझुनू और जैसलमेर), टूरिज्म एप, टूरिज्म वेबसाइट, PMU, टैगोर योजना और महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट, SASCI योजना की प्रगति, एडवेंचर पॉलिसी, फिल्म पॉलिसी, रोपवे, ब्यूटीफुल डेस्टिनेशन बिड, वीआर एक्सपीरियंस सेंटर, पुष्कर, खाटू श्याम जी, संग्रहालय का डिजिटल अपग्रेडेशन, वर्ल्ड सिटी टूरिज्म सेंटर, मोरक्को ट्विन सिटी प्रस्ताव, मालासेरी डूंगरी प्रोजेक्ट, गोविंद देव जी मंदिर प्रोजेक्ट, परकोटे में पर्यटन स्थलों पर सैनिटेशन, स्मारक सिक्योरिटी, स्काईडाइविंग प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
Loving Newspoint? Download the app now