नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस मैच में कई गलतियां की, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़े टारगेट को भी आसानी के साथ चेज कर लिया। रन चेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को कई मौके दिए, लेकिन भारतीय फील्डर्स ने इन मौकों का फायदा नहीं उठाया। इस दौरान ऋचा घोष ने भी गलती की है।
क्या थी ऋचा घोष की गलती?
ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सबसे पहले तो बल्लेबाजी में निराश किया। उनके पास मौका था कि वह इस मुकाबले में अच्छी और तेज पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में भी निराश किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड की आसान सी स्टंपिंग मिस कर दी। फोएबे लिचफील्ड ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को काफी तेज शुरुआत मिली।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीय ओपनर्स ने टीम इंडिया को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 155 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत मिली और भारत ने इसी के दमपर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 331 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया इस मैच में पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और वह 48.5 ओवर में 330 रन पर ऑलआउट हो गईं।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम रनचेज के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बना दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में रिकॉर्ड रन चेज भी कर लिया। वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल होती नजर आ रही है।
क्या थी ऋचा घोष की गलती?
ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सबसे पहले तो बल्लेबाजी में निराश किया। उनके पास मौका था कि वह इस मुकाबले में अच्छी और तेज पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में भी निराश किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड की आसान सी स्टंपिंग मिस कर दी। फोएबे लिचफील्ड ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को काफी तेज शुरुआत मिली।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद भारतीय ओपनर्स ने टीम इंडिया को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 155 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत मिली और भारत ने इसी के दमपर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 331 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया इस मैच में पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और वह 48.5 ओवर में 330 रन पर ऑलआउट हो गईं।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम रनचेज के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 331 रन बना दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में रिकॉर्ड रन चेज भी कर लिया। वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल होती नजर आ रही है।
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों के लिए 35,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शुभारंभ, कृषि में आत्मनिर्भरता पर जोर
खुराफात से बाज नहीं आ रहे ट्रंपः अब 200 प्रतिशत टैरिफ…मचा कोहराम
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'टिकुलिया' रिलीज, कोमल सिंह के साथ दिखी शानदार केमिस्ट्री
Jyotish Tips- दिवाली पर जले हुए दीये का क्या करें, आइए जानें
सरकारी बैंकों में नौकरी कैसे मिलती है, ये है रास्ता