बदायूं: प्यार न जात देखता, न उम्र और न ही सुंदरता। यह कब किससे हो जाए पता नहीं चलता है। इसी साल अप्रैल में अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उसके बाद से जैसे ऐसी लव स्टोरी की बाढ़ सी आ गई है। हर महीने एक-दो मामले सामने आ रहे हैं। अब यूपी के बदायूं से लव स्टोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 52 साल की महिला अपने से 20 साल छोटे प्रेमी के साथ फरार हो गई है। यही नहीं महिला के 9 बच्चे है, जिसमें तीन बच्चों की शादी हो गई है। महिला के नाती-पोते हैं।
मामला बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव का है। एक शादी समारोह में 52 साल की नीलम की मुलाकात 32 साल के पप्पू से हुई थी। पप्पू कासगंज जिले के बहेड़िया निवासी है। शादी में दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर घंटों बातचीत होने लगी। दोनों प्रेम में जीने मरने की कसमें खाने लगे। जून 2025 में महिला नीलम पति ओमपाल को छोड़कर प्रेमी पप्पू के साथ चली गई थी।
जुलाई में फिर भागी
पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी को बरामद कर लिया और पति को सौंप दिया था। फिर जुलाई में दोबारा नीलम अपने प्रेमी पप्पू के साथ भाग गई। इस बार वह अकेले नहीं गई, अपने साथ 10 साल की बेटी को भी ले गई। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने दोबारा बरामद किया और कोर्ट में पेश किया, जहां नीलम ने पति की बजाय प्रेमी पप्पू के साथ रहने की इच्छा जताई, जिस पर कोर्ट ने उसको पप्पू के साथ जाने की इजाजत दे दी। वह अपने साथ 10 साल की बेटी को भी ले गई।
बड़ा बेटा 30 साल का है
महिला नीलम का सबसे बड़ा बेटा कौशल 30 साल का है, उससे छोटा नीरज 28 साल का था। नीरज ने पिछले साल फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था। इसके अलावा प्रीति उर्फ पिंकी, गौरव, शिवानी, निखिल, श्यामसुंदर, अखिलेश और सबसे छोटी अंजलि है। सबसे छोटी बेटी को नीलम अपने साथ ले गई है।
पत्नी के नाम 4 बीघा जमीन की
वहीं, पति ओमपाल ने रोते हुए बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करके चार बीघा जमीन खरीदी थी, वो भी पत्नी के नाम कर दी थी, जिसा अब हमें पछतावा हो रहा है। अब ऐसे में उसकी पत्नी के साथ-साथ जमीन भी गई और उसके बेटे की बहू के जेवर भी ले गई और एक दस वर्षीय बेटी भी अपने साथ ले गई है। पति अब पछतावा रहा है कि उसने जमीन खरीद कर पत्नी के नाम क्यों करा दी?
मामला बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव का है। एक शादी समारोह में 52 साल की नीलम की मुलाकात 32 साल के पप्पू से हुई थी। पप्पू कासगंज जिले के बहेड़िया निवासी है। शादी में दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर घंटों बातचीत होने लगी। दोनों प्रेम में जीने मरने की कसमें खाने लगे। जून 2025 में महिला नीलम पति ओमपाल को छोड़कर प्रेमी पप्पू के साथ चली गई थी।
जुलाई में फिर भागी
पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी को बरामद कर लिया और पति को सौंप दिया था। फिर जुलाई में दोबारा नीलम अपने प्रेमी पप्पू के साथ भाग गई। इस बार वह अकेले नहीं गई, अपने साथ 10 साल की बेटी को भी ले गई। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने दोबारा बरामद किया और कोर्ट में पेश किया, जहां नीलम ने पति की बजाय प्रेमी पप्पू के साथ रहने की इच्छा जताई, जिस पर कोर्ट ने उसको पप्पू के साथ जाने की इजाजत दे दी। वह अपने साथ 10 साल की बेटी को भी ले गई।
बड़ा बेटा 30 साल का है
महिला नीलम का सबसे बड़ा बेटा कौशल 30 साल का है, उससे छोटा नीरज 28 साल का था। नीरज ने पिछले साल फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था। इसके अलावा प्रीति उर्फ पिंकी, गौरव, शिवानी, निखिल, श्यामसुंदर, अखिलेश और सबसे छोटी अंजलि है। सबसे छोटी बेटी को नीलम अपने साथ ले गई है।
पत्नी के नाम 4 बीघा जमीन की
वहीं, पति ओमपाल ने रोते हुए बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करके चार बीघा जमीन खरीदी थी, वो भी पत्नी के नाम कर दी थी, जिसा अब हमें पछतावा हो रहा है। अब ऐसे में उसकी पत्नी के साथ-साथ जमीन भी गई और उसके बेटे की बहू के जेवर भी ले गई और एक दस वर्षीय बेटी भी अपने साथ ले गई है। पति अब पछतावा रहा है कि उसने जमीन खरीद कर पत्नी के नाम क्यों करा दी?
You may also like
Constable Exam Special: अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई 13 ट्रेनें, जाने स्टॉपेज और टाइम शेड्यूल
बिजली विवाद में नया मोड़! हनुमान बेनीवाल ने किया आवास ना खाली करने का एलान, कोर्ट के आदेश को दी चुनौती
भारत ने नेपाल की नई अंतरिम सरकार को लेकर जारी किया बयान
बॉक्स ऑफिस पर मिराई और डेमन स्लेयर की टक्कर: बागी 4 की चुनौती
दिल्ली में दो दिन का भारी बारिश का अलर्ट… पहाड़ों पर नहीं थमेगी आसमानी आफत, जानें 15 राज्यों का मौसम