करण कुंद्रा वैसे तो तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं, पर एक्टर का एक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल देख फैंस के होश उड़ गए हैं। 'बंबल' नाम के डेटिंग ऐप पर कथित तौर पर करण कुंद्रा का प्रोफाइल है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस हैरान हैं कि करण कुंद्रा जब तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं, तो फिर डेटिंग ऐप पर उनका प्रोफाइल क्यों है?
वायरल स्क्रीनशॉट में करण कुंद्रा ने जींस पहनी हैर बेज कलर की टी-शर्ट पहनी है। नाम के साथ उम्र लिखी है 40 साल। अभी करण 40 साल के ही हैं, इस हिसाब से ऐसा भी नहीं है कि यह प्रोफाइल तेजस्वी प्रकाश को डेट करने से पहले का हो।
पुराना है करण कुंद्रा का प्रोफाइल? एक्स-गर्लफ्रेंड से कनेक्शन
वैसे बता दें कि करण कुंद्रा कभी 'बंबल' के ब्रांड एंबेसेडर रहे थे। उस वक्त वह अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे थे। इसलिए फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि करण का इस डेटिंग ऐप पर वायरल प्रोफाइल उस कैंपेन का एक हिस्सा भी हो सकता है।
फैंस ने करण कुंद्रा के डेटिंग ऐप प्रोफाइल को बताया फेक
करण कुंद्रा के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट 'रेडिट' पर भी वायरल है, जिस पर फैंस के काफी कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, 'मैंने बम्बल पर वेरिफाइड टैग वाले कई फर्जी अकाउंट देखे हैं। इससे कुछ साबित नहीं होता। कोई पब्लिक फिगर भला किसी के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी एक पॉपुलर डेटिंग ऐप का यूज क्यों करेगा?' एक ने लिखा, 'इस बात के पूरे चांस हैं कि यह फर्जी प्रोफाइल हो सकता है, क्योंकि कोई भी इतना बेवकूफ नहीं है कि वह रिश्ते में हो और खुल्लमखुल्ला डेटिंग साइट्स पर हो। यह पुरानी प्रोफाइल भी हो सकती है।'
'जो अपने रिश्ते को लेकर इतना ओपन है, पब्लिकली ऐसा नहीं करेगा'
एक फैन का कमेंट है, 'मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति जो अपने रिश्ते को लेकर इतना ओपन है, पब्लिकली ऐसा करेगा, क्योंकि उसे पहले से ही चीटर का लेबल मिला है। वह उस नैरेटिव को बदलने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसलिए अपने एक्शंस को लेकर चौकन्ना रहेगा।'
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करें, तो उनकी दोस्ती और नजदीकियां 'बिग बॉस 15' में बढ़ी थीं। शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया था। दोनों के परिवार को भी यह रिश्ता मंजूर है। तभी से फैंस करण और तेजस्वी की शादी का इंतजार कर रहे हैं, पर इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।
वायरल स्क्रीनशॉट में करण कुंद्रा ने जींस पहनी हैर बेज कलर की टी-शर्ट पहनी है। नाम के साथ उम्र लिखी है 40 साल। अभी करण 40 साल के ही हैं, इस हिसाब से ऐसा भी नहीं है कि यह प्रोफाइल तेजस्वी प्रकाश को डेट करने से पहले का हो।
पुराना है करण कुंद्रा का प्रोफाइल? एक्स-गर्लफ्रेंड से कनेक्शन
वैसे बता दें कि करण कुंद्रा कभी 'बंबल' के ब्रांड एंबेसेडर रहे थे। उस वक्त वह अनुषा दांडेकर को डेट कर रहे थे। इसलिए फैंस यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि करण का इस डेटिंग ऐप पर वायरल प्रोफाइल उस कैंपेन का एक हिस्सा भी हो सकता है।
फैंस ने करण कुंद्रा के डेटिंग ऐप प्रोफाइल को बताया फेक
करण कुंद्रा के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट 'रेडिट' पर भी वायरल है, जिस पर फैंस के काफी कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, 'मैंने बम्बल पर वेरिफाइड टैग वाले कई फर्जी अकाउंट देखे हैं। इससे कुछ साबित नहीं होता। कोई पब्लिक फिगर भला किसी के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी एक पॉपुलर डेटिंग ऐप का यूज क्यों करेगा?' एक ने लिखा, 'इस बात के पूरे चांस हैं कि यह फर्जी प्रोफाइल हो सकता है, क्योंकि कोई भी इतना बेवकूफ नहीं है कि वह रिश्ते में हो और खुल्लमखुल्ला डेटिंग साइट्स पर हो। यह पुरानी प्रोफाइल भी हो सकती है।'
'जो अपने रिश्ते को लेकर इतना ओपन है, पब्लिकली ऐसा नहीं करेगा'
एक फैन का कमेंट है, 'मुझे नहीं लगता कि कोई व्यक्ति जो अपने रिश्ते को लेकर इतना ओपन है, पब्लिकली ऐसा करेगा, क्योंकि उसे पहले से ही चीटर का लेबल मिला है। वह उस नैरेटिव को बदलने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसलिए अपने एक्शंस को लेकर चौकन्ना रहेगा।'
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करें, तो उनकी दोस्ती और नजदीकियां 'बिग बॉस 15' में बढ़ी थीं। शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया था। दोनों के परिवार को भी यह रिश्ता मंजूर है। तभी से फैंस करण और तेजस्वी की शादी का इंतजार कर रहे हैं, पर इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।
You may also like
Oppo Reno 14 Pro: क्लास, डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस का अल्टीमेट पैकेज!
'बांग्लादेश युद्ध से शुरू हुआ यौन हिंसा का काला इतिहास आज भी जारी', भारत ने यूएन में पाकिस्तान को घेरा
iPhone 17 Series में लगेगा 'देसी तड़का', Apple फैंस को आएगा मजा
'द अनफिनिश्ड टूर' की तैयारी में बादशाह, ढेरों बैग्स के साथ एयरपोर्ट पर आए नजर
अक्षरा सिंह ने ग्रीन साड़ी में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया