अगली ख़बर
Newszop

'बाहुबली: द एपिक' से क्यों उड़ा दिया गया तमन्ना भाटिया का लव सॉन्ग, एस एस राजामौली ने खुद बताई वजह

Send Push
एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी 'बाहुबली: द एपिक’ हाल ही में रिलीज हुई। ये फिल्म कोई नई कहानी नहीं बल्कि उनकी पुरानी दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों ' बाहुबली: द बिगिनिंग ' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को ही काट छांट कर तैयार की गई है। एस. एस. राजामौलीने हाल ही में बताया कि उन्होंने तमन्ना भाटिया का एक रोमांटिक सॉन्ग इस फिल्म के नए वर्जन से क्यों हटा दिया।

राजामौली ने कहा है कि जब उन्होंने 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' दोनों फिल्मों को जोड़कर एक ही फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ के रूप में दिखाने का फैसला किया, तो इसकी लंबाई करीब 5 घंटे 27 मिनट की हो गई। चूंकि दर्शकों के लिए ये स्क्रीन टाइम काफी लंबी थी, इसलिए टीम को इसे लेकर कुछ फैसले लेने पड़े।

राजामौली ने एक प्रमोशनल चैट के दौरान प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ बातचीत में कहा कि नई फिल्म के वर्जन में कई सीन शामिल नहीं किए गए हैं। इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई। राजामौली ने कहा, ’हर सीन अपने आपमें खास था, लेकिन जब हमने दोनों फिल्मों को मिलाया तो कहानी बहुत लंबी और धीमी लगने लगी। हमें तय करना पड़ा कि क्या रखना है और क्या छोड़ना है। इसलिए हमने यह ध्यान रखा कि फिल्म सिर्फ कहानी पर केंद्रित रहे, न कि हर छोटे-छोटे रोमांटिक या गाने वाले हिस्सों पर।’

उन्होंने कहा कि शुरुआत में एडिटिंग के बाद फिल्म 4 घंटे 10 मिनट की बनी। उसके बाद टेस्ट स्क्रीनिंग में लोगों की राय ली गई और आखिर में फिल्म को 3 घंटे 43 मिनट की फाइनल लंबाई में रखा गया।

अवंतिका-शिवुडु की कहानी के कई हिस्से हटाए गएइस काट-छांट में तमन्ना भाटिया और प्रभास के बीच का लव सॉन्ग ‘पाचा बोट्टेसिना’ और कुछ सीक्वेंस को हटाना पड़ा। राजामौली ने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, क्योंकि यह गाना उस वक्त काफी पसंद किया गया था लेकिन नई फिल्म का मकसद कहानी को सीधा और तेजी से आगे बढ़ाना था। उन्होंने बताया कि कुछ युद्ध वाले सीन और दूसरे गाने जैसे ‘कन्नानिदुरिंचरा’ और ‘इरुकुपो’ को भी हटाना पड़ा ताकि कहानी एक लय में चले।

तमन्ना भाटिया ने कहा, ‘बाहुबली ने मुझे बहुत कुछ सिखाया’तमन्ना भाटिया ने 'फिल्मफेयर' को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि ‘बाहुबली’ उनके करियर का बहुत खास अनुभव रहा। उन्होंने कहा, 'मैंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा, खासकर वीएफएक्स के साथ काम करना। कई बार हमें ग्रीन-स्क्रीन के सामने शूट करना पड़ता था, जहां कुछ नजर नहीं आता था। यह बहुत चुनौतीपूर्ण था लेकिन इसने मुझे एक बेहतर एक्टर बना दिया।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म ने उन्हें खुद पर भरोसा करना सिखाया और यह एहसास दिलाया कि कल्पना और मेहनत से कुछ भी संभव है।

‘बाहुबली: द एपिक’ की रिलीज की बम्पर ओपनिंगराजामौली की यह नई पेशकश ‘बाहुबली: द एपिक’ अब तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज की गई है। फिल्म में लीड रोल में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया हैं। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 10 करोड़ से अधिक की कमाई देश भर में कर ली है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें