सुशील कुमार, लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत अब प्लैटफॉर्म नंबर चार और पांच पर कॉन्कोर्स के फाउंडेशन का निर्माण होगा। इस कारण 15 मई से 9 जुलाई तक वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और गोरखधाम समेत कई ट्रेनें चारबाग के बजाय ऐशबाग, बादशाहनगर, आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर रुकेंगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 9 जुलाई तक 51813/14 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही चलेगी। वहीं, 54338/37 सुलतानपुर-लखनऊ और 54332/31 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेगी। ये ट्रेनें नहीं आएंगी चारबाग
- 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 17 मई से 9 जुलाई तक बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 16 मई से 8 जुलाई तक ऐशबाग व बादशाहनगर में रुकेगी।
- 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को आलमनगर व उतरेटिया में रुकेगी।
- 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून और 1 व 8 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 24, 26, 31 मई, 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 जून और 5 व 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग स्टेशनों पररुकेगी।
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 19 व 26 मई, 2, 9, 16, 23 व 30 जून और 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
You may also like
रुद्राक्ष का पानी: सेहत का चमत्कारी उपाय या सिर्फ मिथक?
गर्मियों में थकान और कमजोरी को कहें अलविदा, ये 3 फूड्स देंगे नई ताकत
गर्मियों में डायबिटीज को कंट्रोल करें: ये 3 ड्रिंक्स हैं सेहत का खजाना
Health Tips- नींबू वाले प्याज खाने से मिलते हैं ये फायदें, जानिए इनके बारे में
तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत