नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। एक बार फिर दिल्ली के डीपीएस द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला कॉल आया है। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे स्कूल को खाली करा लिया है। पुलिस और बम निरोधक दस्तों को तलाशी के लिए मौके पर बुला लिया है, सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (द्वारका) को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
पिछले महीने भी कई स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी दी गई थी। इससे पहले साल 2024 में लगातार कई स्कूलों को ईमेल भेजकर या कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले साल जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी, उनमें डीपीएस द्वारका के साथ-साथ संस्कृति चाणक्यपुरी भी शामिल था, तब कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी।
3 दिन में मिली थी 10 धमकियां
जुलाई के महीने में इस तरह के कई मामले सामने आए थे, जब दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली थीं। हालांकि, जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी पाई गई थीं।
पिछले महीने भी कई स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी दी गई थी। इससे पहले साल 2024 में लगातार कई स्कूलों को ईमेल भेजकर या कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले साल जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी, उनमें डीपीएस द्वारका के साथ-साथ संस्कृति चाणक्यपुरी भी शामिल था, तब कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी।
Delhi Public School (DPS) Dwarka received a bomb threat call today. Authorities have evacuated the school premises as a precautionary measure. Police and bomb disposal squads have been called to the spot for search: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) August 18, 2025
3 दिन में मिली थी 10 धमकियां
जुलाई के महीने में इस तरह के कई मामले सामने आए थे, जब दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली थीं। हालांकि, जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी पाई गई थीं।
You may also like
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थीˈ सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी
Skoda Kylaq Sales : कंपनी की नई SUV बनी ग्राहकों की पहली पसंद, बाकी मॉडल्स रह गए पीछे
शादी करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हनˈ साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
Volkswagen Virtus Sales : कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी ये 5-सीटर, दूसरे मॉडल्स की डिमांड गिरी
jokes: पप्पू समंदर किनारे लेटा धूप ले रहा था..