बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड को 30 अक्टूबर को मुंबई में स्पॉट किया गया। जहां पपाराजी ने उनको अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की और इसके लिए उनका पीछा किया। इससे वह परेशान हो गईं और वह उन पर चिल्ला पड़ीं। अब ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है। लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।   
   
गौरी स्प्रैट किसी काम के सिलसिले में बांद्रा आई थीं और फोटोग्राफर्स ने उन्हें देखते ही घेर लिया तो ये चीज उन्हें अजीब लगीं। इंस्टाग्राम पर पपाराजी के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में वह पैप्स को पीछे हटने के लिए कहती दिख रही हैं और चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
   
   
गौरी स्प्रैट ने पैप्स को देख कहा- कहां से आते हैं
कहती दिख रही हैं, 'कहां से आते हैं आप लोग? आप मुझे फॉलो कर रहे हो? मुझे अकेला छोड़ दो।' वह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ दिखी थीं। हालांकि ये पहली बार नहीं, जब वह भड़की हों। एक बार उन्हें शाम को सैर करते देखा गया था। और जब पैप्स ने उनसे फोटो के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया था। वह लाइमलाइट से खुद को दूर रखना चाहती हैं। आखिरी बार सिर्फ आमिर खान के साथ ही 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के दौरान पोज दिया था।
   
आमिर खान की गर्लफ्रेंड के वीडियो पर रिएक्शन
अब लोगों ने गौरी के वीडियो पर रिएक्ट किया। एक न लिखा, 'खुद ही तो इन्फॉर्म करती हो पपाराजी को।' एक ने लिखा, 'आमिर खान की gf बनने मे शर्म नहीं आई, इन लोगों से बोले रही है कहां से आते हैं,कभी आमिर से भी पूछ लेते ये सवाल।' एक ने लिखा, 'दूसरे प्लैनेट से थोड़ी आएंगे।' एक ने लिखा, 'घर से।' बता दें कि आमिर खान और गौरी की उम्र में 14 साल का अंतर है। जहां एक्टर 60 साल के हैं, वहीं गर्लफ्रेंड 46 साल की हैं।
  
गौरी स्प्रैट किसी काम के सिलसिले में बांद्रा आई थीं और फोटोग्राफर्स ने उन्हें देखते ही घेर लिया तो ये चीज उन्हें अजीब लगीं। इंस्टाग्राम पर पपाराजी के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में वह पैप्स को पीछे हटने के लिए कहती दिख रही हैं और चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
    
गौरी स्प्रैट ने पैप्स को देख कहा- कहां से आते हैं
कहती दिख रही हैं, 'कहां से आते हैं आप लोग? आप मुझे फॉलो कर रहे हो? मुझे अकेला छोड़ दो।' वह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ दिखी थीं। हालांकि ये पहली बार नहीं, जब वह भड़की हों। एक बार उन्हें शाम को सैर करते देखा गया था। और जब पैप्स ने उनसे फोटो के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया था। वह लाइमलाइट से खुद को दूर रखना चाहती हैं। आखिरी बार सिर्फ आमिर खान के साथ ही 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के दौरान पोज दिया था।
आमिर खान की गर्लफ्रेंड के वीडियो पर रिएक्शन
अब लोगों ने गौरी के वीडियो पर रिएक्ट किया। एक न लिखा, 'खुद ही तो इन्फॉर्म करती हो पपाराजी को।' एक ने लिखा, 'आमिर खान की gf बनने मे शर्म नहीं आई, इन लोगों से बोले रही है कहां से आते हैं,कभी आमिर से भी पूछ लेते ये सवाल।' एक ने लिखा, 'दूसरे प्लैनेट से थोड़ी आएंगे।' एक ने लिखा, 'घर से।' बता दें कि आमिर खान और गौरी की उम्र में 14 साल का अंतर है। जहां एक्टर 60 साल के हैं, वहीं गर्लफ्रेंड 46 साल की हैं।
You may also like
 - भारत में होगा इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू, एक्सरसाइज मिलन 2026 व कॉन्क्लेव ऑफ चीफ्स
 - कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी और अलगाववादी मानसिकता को पोषित किया है : विनोद बंसल
 - ऑस्ट्रेलिया का PR चाहिए? किन कोर्सेज की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी
 - AUS vs IND: दूसरे टी20 में शिवम दुबे से ऊपर बल्लेबाजी करने क्यों आए थे हर्षित राणा? जान लीजिए कारण
 - ट्रेनˈ में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video﹒




