इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा आडवाणी की जगह श्रीदेवी की बड़ी लाडली जाह्नवी कपूर के साथ देखा जा रहा है। दोनों रैंप वॉक पर भी एक दूजे का हाथ पकड़कर उतरे, तो सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। दरअसल, जल्द ही फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ और जाह्नवी एक साथ नजर आने वाले हैं। इसी सिलसिले में इन्हें एक साथ स्पॉट किया जा रहा है। वैसे रैंप पर वॉक करने के लिए जाह्नवी और सिद्धार्थ ने जो लुक लिया, उसने लोगों का दिल जीत लिया है।
एक तरफ जाह्नवी 10 हजार से भी ज्यादा क्रिस्टल से बना लहंगा पहनकर अदाएं दिखाती नजर आईं। तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ भी शेरवानी पहनकर किसी महाराजा जैसा रौब दिखाने में पीछे नहीं रहे। और, तभी दोनों का यह लुक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@gauravguptaofficial)
किसने डिजाइन किए दोनों के आउटफिट?
जाह्नवी और सिद्धार्थ की यह फोटोज गौरव गुप्ता के ब्राइडल कॉउचर शो की हैं। और, दोनों के रॉयल लुक के पीछे का पूरा क्रेडिट गौरव गुप्ता को ही जाता है। 28 की जाह्नवी के लहंगे पर इतना बारीक काम हुआ है कि वो किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ की शेरवानी का भी डिजाइन इतना दमदार है कि उनका लुक खुद ब खुद रॉयल और डैशिंग बनता नजर आ रहा है।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर दिखाई अदाएं
जाह्नवी का लहंगे वाला देसी लुक भी स्टाइलिश दिख रहा है क्योंकि उन्होंने नॉर्मल की जगह ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना है। जिससे उनका शोल्डर एरिया जमकर हाइलाइट हुआ। साथ ही ब्लाउज पर हुआ बीड्स वाला काम भी डीवा की खूबसूरती में चार- चांद लगा गया। इसके अलावा हसीना के ब्लाउज पर क्रिस्टल से भी डीटेलिंग ऐड की गई। जिससे जान्हवी के लुक में एक्सट्रा शाइन ऐड हुई।
लहंगा देखकर नहीं हटेंगी नजरें

ब्लाउज की तरह ही जाह्नवी का लंहगा भी बेहद सुंदर नजर आया। उनका लहंगा हाई वेस्ट है। जिसके बेल्ट पोर्शन पर बो डिजाइन वाला एलिमेटं जोड़ा गया है। इसके अलावा पूरे ही लहंगे पर बेलों वाले डिजाइन बने दिख रहे हैं। जिससे बनाने के लिए सिल्वर और गोल्ड बीड्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्रिस्टल भी लगाए गए। 10 हजार से भी ज्यादा क्रिस्टल लगे होने की वजह से जाह्नवी का लुक बहुत खास दिखा।
दुपट्टे से ऐड किया वेल वाला इफेक्ट
लंहगे के साथ दुपट्टा न ओढ़ा जाए ऐसा कैसे हो सकता है। जाह्नवी ने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए नेट का लंबा- सा दुपट्टा कैरी किया है। डीवा ने दुपट्टे को सिर पर ओढ़ा है। जिसके बॉर्डर पर बीड्स से सुंदर- सुंदर डिजाइन बनाकर लुक को कंप्लीट बनाया गया। जाह्नवी का दुपट्टा बहुत लंबा होने की वजह से वेल वाला इफेक्ट ऐड करके भी लुक को हटकर बनाता नजर आया।
श्रीदेवी की लाडली ने चलाया अदाओं का जादू
सिद्धार्थ ने पहनी है आइवरी शेरवानी
जाह्नवी के चमचमाते लहंगे के बाद सिद्धार्थ का लुक भी देखें। एक्टर ने आइवरी कलर की टेंपल शेरवानी पहनी है। जिसकी नेकलाइन वी कट के साथ बहुत यूनिक दिखी। साथ ही शेरवानी पर जियोमेट्रिकल और फ्लोरल पैटर्न भी बने नजर आए। वहीं, पर्ल बीड्स भी अटायर की शाइन डबल कर गए। फिर सिद्धार्थ साथ में मैचिंग ट्राउजर और दुपट्टा ओढ़कर छा गए।
घंटियों वाली पहनी हैं कलीरे
जाह्नवी ने ब्राइडल कलेक्शन का लहंगा पहना है। इसलिए उन्होंने दुल्हन वाली नजाकत दिखाने के लिए कलीरे भी लुक में ऐड की। हसीना की कलीरे भी लहंगे के साथ ट्यून करती नजर आ रही है। जिनपर लगे बेल शेप वाले एलिमेंट बहुत सुंदर दिखे। वहीं, गले में चमचमाता हार और हाथों में अलग- अलग डिजाइन वाली रिंग्स पहनकर जान्हवी किसी रानी जैसी लगीं।
You may also like
Aaj ka Love Rashifal 13 August 2025 : आज का दिन बदल देगा आपकी मोहब्बत की किस्मत,राशि अनुसार जानें सबकुछ
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी