Next Story
Newszop

Guru gochar 2025 : देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन, कहीं सुख तो कहीं दुःख, जानें तुला से मीन राशि का हाल

Send Push
देव गुरु बृहस्पति 14 मई को गोचर करने जा रहे हैं। गुरु 12 साल बाद मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में गुरु गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव दिखाई देगा। आइए जानते हैं तुला से मीन राशि तक गुरु गोचर का कैसा प्रभाव रहने वाला है। तुला राशि - गुरू का नवम भाव में गोचर तुला राशि वालों को अत्यधिक शुभ फल प्रदान करेगा। धार्मिक कार्यों और अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी, भाग्यस्थ गुरू शुभ फलदायक है। गुरू आगमन आपको श्रेष्ठ स्थिति की ओर ले जाने वाला होगा। मान-सम्मान और कीर्ति में वृद्धि होगी, घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे, वैभव में वृद्धि एवं अविवाहितों के विवाह का योग बन रहा है, अभीष्ट कार्यों में सफलता, संतानपक्ष से सुखद अनुभूति के योग हैं। वृश्चिक राशि - गुरू का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए अष्टम भाव में होगा, इस दौरान आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी, वरना चोट-चपेट, स्थान परिवर्तन एवं नुकसान की सम्भावनाएं बन रही हैं। आर्थिक पक्ष विशेष रूप से प्रभावित रहेगा, भाग्य में रूकावट आने के कारण होते-होते कार्य अचानक रूकेंगे। मानसिक अशान्ति, मतिभ्रम, चित्त की अस्थिरता से परेशानी होगी, लम्बी यात्राओं से बचें और यात्रा के समय भी सावधानी रखें, वाद-विवाद में न पड़ें। नु राशि - सप्तम भाव में गुरू का गोचर धनु राशि वालों के लिए शुभ फलदायक है, यह श्रेष्ठ प्रभाव उत्पन्न करेगा। गुरू के इस गोचर से आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा, दाम्पत्य जीवन में शुभता आएगी, प्रभावशाली व्यक्तियों से सम्पर्क और लाभ प्राप्त होगा। जिन व्यक्तियों का विवाह नहीं हो पा रहा हो, गुरु के इस शुभ गोचर प्रभाव के चलते उनके विवाह के प्रस्ताव आऐंगे, सप्तम भाव एवं सप्तम भाव के स्वामी शुभ प्रभाव में होने पर विवाह सम्पन्न होगा। मकर राशि - षष्ठ भावस्थ गुरू का गोचर मकर राशि वालों के लिए सामान्य फलकारी है। शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगें, इसलिए आपका नम्रतापूर्ण व्यवहार रखना अनुकूल रहेगा। किसी से झगड़ा-फसाद न करें, अन्यथा मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ सकता है। परिजनों से भी वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। कार्यों में आकस्मिक व्यवधान, स्वास्थ्य बाधा, मानसिक चिन्ता हो सकती है। कुम्भ राशि - पंचम भावस्थ गुरू का गोचर कुम्भ राशि वालों के लिए श्रेष्ठ है, समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, व्यापारियों को धन लाभ होगा एवं विभिन्न समस्याओं का अन्त होगा। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा परिणाम मनोनुकूल रहेगा, मित्रों का सहयोग, सन्तान उन्नति एवं परिवार में प्रसन्नता का माहौल बनेगा। मीन राशि - गुरू का चौथे भाव में गोचर मीन राशि वालों के लिए कलहप्रद स्थिति उत्पन्न करेगा, अतः सोच-समझकर ही कार्य व्यवहार करें, आर्थिक पक्ष प्रभावित होगा, परिजनों से असहयोग प्राप्त होगा। निवेश आदि सोच-समझकर सावधानीपूर्वक करें। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी रह सकती है। स्वजन कुटुम्बियों से विघ्न बाधा, मित्रों से तनाव की स्थिति बन सकती है। अन्य ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने पर एवं जन्मपत्री में शुभ महादशा, अन्तर्दशा का प्रभाव होने पर गुरु के गोचर का अशुभ फल न्यूनतम रहेगा।
Loving Newspoint? Download the app now