Next Story
Newszop

प्यार का झांसा, शादी का वादा, लगातार 17 दिनों रेप और गहनों की लूट! राजस्थान का ये केस हैरान करने वाला

Send Push
झुंझुनूं: प्यार का झांसा, शादी के नाम पर कैद और लगातार हर रोज हवस का शिकार। साथ में लेकर और पहने हुए गहनों की लूट और आखिरकार इनकार। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे से यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के सपने मे कई दिनों तक दंरिदगी का शिकार हुई एक युवती की आपबीती रिपोर्ट की कार्रवाई करते हुए झुंझुनूं जिले में पिलानी पुलिस ने 17 दिन तक रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी न सिर्फ युवती का शोषण करता रहा, बल्कि उसके सोने के गहने भी बेच डाले।



शादी का वादा, फिर हवस का शिकार

पुलिस के मुताबिक, पीडि़ता कोचिंग से लौट रही थी जब पिलानी बस स्टैंड के पास नरेंद्र सिंह (28) नामक युवक ने उसे झांसा देकर अपने साथ गुरुग्राम ले गया। 22 जून से 8 जुलाई 2025 के बीच आरोपी ने शादी का वादा कर पीडि़ता का शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने पीडि़ता की सोने की बालियां 20,000 कीमत की गहने मात्र 4,500 में बेच डाले। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी उसे उसके परिवार से बात नहीं करने देता था और बाद में शादी से साफ मुकर गया।



एसपी उपाध्याय की सख्त कार्रवाई , आरोपी गिरफ्तार

पीडि़ता की शिकायत पर पिलानी थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी और 23 अगस्त को नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान बृजेश उपाध्याय ने कहा —ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पीडि़त को न्याय दिलाने के लिए केस को मजबूत सबूतों के साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा।



Loving Newspoint? Download the app now