पटना: तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चुनाव कार्य में लगे अफसरों को धमकाते नजर आ रहे हैं। खुले मंच से तेजस्वी वोट चोरी करने वाले अफसरों, उनका नाम अमित शाह के साथ जोड़ कर धमकी दे रहे हैं। वीडियो हाल का ही है।
तेजस्वी ने अफसरों को धमकाया
इस वीडियो में मैरून रंग की RJD की लोगो लगी टीशर्ट में तेजस्वी नजर आ रहे हैं। वो खुले मंच पर भीड़ के बीच हैं। उनका संबोधन शुरू होता है। तेजस्वी यादव माइक लेकर स्टेज पर आते हैं और वहीं पर घूम-घूम कर कहते हैं कि 'जो अधिकारी अमित शाह से मिल कर के गड़बड़ करेगा, सरकार आने के बाद इतनी कड़ी सजा मिलेगी, कि कभी सोच नहीं सकते कि क्या सजा मिलेगी उनको। उसमें अगर कोई बेईमान, कोई भ्रष्ट अधिकारी चुनाव में बेईमानी करेगा तो उसे सजा मिलनी चाहिए या नहीं। जो लोकतंत्र पर कलंक बनेगा, उसे सजा मिलनी चाहिए या नहीं।'
बेईमानी का 'ब' भी दिमाग में मत लाना- तेजस्वी यादव
आगे तेजस्वी यादव कहते हैं कि 'जो वोट चोरी कराएगा उसे सजा मिलनी चाहिए या नहीं। इस बार जनता तैयार है न सजा देने के लिए! छोड़ा नहीं जाएगा। अभी भी मेरी सलाह है भ्रष्ट अधिकारियों, अमित शाह के चेलों-चमचों, बेईमानी की " ब" भी दिमाग में मत लाना... मत लाना।'
मेरी उम्र कच्ची जुबान पक्की- तेजस्वी यादव
इसके अलावा सारण में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा में कहा कि 'मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। मैं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, इस बात की गवाह बिहार की जनता है।' तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने 17 महीने में युवाओं को नौकरी देना का काम किया है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो चरण में वोटिंग होगी। 14 तारीख को परिणाम आएगा। महागठबंधन की सरकार बनते ही 20 दिनों में एक कानून बनाया जाएगा कि बिना सरकारी नौकरी वाले परिवारों को मैं नौकरी दिलाने का काम करूंगा।
आज नीतीश पैसे दे रहे, कल छीन लेंगे- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं जो कहता हूं, करता हूं और लोग मेरे वादों पर भरोसा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गए 10 हजार रुपए की सहायता राशि को तेजस्वी यादव ने रिश्वत बताते हुए कहा कि अभी दे रहे हैं, कल छीन भी लेंगे।
तेजस्वी ने अफसरों को धमकाया
इस वीडियो में मैरून रंग की RJD की लोगो लगी टीशर्ट में तेजस्वी नजर आ रहे हैं। वो खुले मंच पर भीड़ के बीच हैं। उनका संबोधन शुरू होता है। तेजस्वी यादव माइक लेकर स्टेज पर आते हैं और वहीं पर घूम-घूम कर कहते हैं कि 'जो अधिकारी अमित शाह से मिल कर के गड़बड़ करेगा, सरकार आने के बाद इतनी कड़ी सजा मिलेगी, कि कभी सोच नहीं सकते कि क्या सजा मिलेगी उनको। उसमें अगर कोई बेईमान, कोई भ्रष्ट अधिकारी चुनाव में बेईमानी करेगा तो उसे सजा मिलनी चाहिए या नहीं। जो लोकतंत्र पर कलंक बनेगा, उसे सजा मिलनी चाहिए या नहीं।'
बेईमानी का 'ब' भी दिमाग में मत लाना- तेजस्वी यादव
आगे तेजस्वी यादव कहते हैं कि 'जो वोट चोरी कराएगा उसे सजा मिलनी चाहिए या नहीं। इस बार जनता तैयार है न सजा देने के लिए! छोड़ा नहीं जाएगा। अभी भी मेरी सलाह है भ्रष्ट अधिकारियों, अमित शाह के चेलों-चमचों, बेईमानी की " ब" भी दिमाग में मत लाना... मत लाना।'
मेरी उम्र कच्ची जुबान पक्की- तेजस्वी यादव
इसके अलावा सारण में तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा में कहा कि 'मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। मैं जो कहता हूं वो पूरा करता हूं, इस बात की गवाह बिहार की जनता है।' तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने 17 महीने में युवाओं को नौकरी देना का काम किया है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो चरण में वोटिंग होगी। 14 तारीख को परिणाम आएगा। महागठबंधन की सरकार बनते ही 20 दिनों में एक कानून बनाया जाएगा कि बिना सरकारी नौकरी वाले परिवारों को मैं नौकरी दिलाने का काम करूंगा।
आज नीतीश पैसे दे रहे, कल छीन लेंगे- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं जो कहता हूं, करता हूं और लोग मेरे वादों पर भरोसा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खाते में गए 10 हजार रुपए की सहायता राशि को तेजस्वी यादव ने रिश्वत बताते हुए कहा कि अभी दे रहे हैं, कल छीन भी लेंगे।
You may also like

दक्षिण कोरिया के बुशान में आज ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात, जानें अमेरिका-चीन में किन मुद्दों पर होगी बात

पर्दे पर हिट रही इन फिल्मों को रिलीज से पहले झेलना पड़ा विवाद, टाइटल की वजह से हुआ विरोध

योगी आदित्यनाथ ने दिए दिसंबर तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा करने के निर्देश

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की वापसी, विराट, रोहित को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने!

क्या है उत्तर कोरिया का इतिहास? हथियार के दम पर बना ताकतवर




