अहमदाबाद : गुजरात के सूरत में लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली-फरीदाबाद ट्रेन से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि कुमार शर्मा के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि उसने अपनी 25 साल की लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को एक ट्रैवल बैग में पैक किया और गुजरात के सूरत जिले के कोसंबा गांव में फेंक दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
लिव-इन पार्टनर शादी के लिए बना रही थी दबाव
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि कुमार शर्मा की लिव-इन पार्टनर उस पर शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। यह पूरा मामला तब सामने आया जब 3 नवंबर को सूरत के तड़सादी गांव में एक व्यक्ति को एक संदिग्ध ट्रैवल बैग मिला। पुलिस ने जब बैग खोला तो अंदर एक महिला का शव मिला। महिला के हाथ-पैर धागे से बंधे हुए थे और उसे दो फुट लंबे बैग में बड़ी मुश्किल से भरा गया था। महिला के दोनों हाथों पर टैटू बने हुए थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराने पर पता चला कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद सूरत पुलिस ने मृतक की पहचान करने और आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई।
सोशल मीडिया के जरिए हुई मुलाकात
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली काजलदेवी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि काजल की चार साल पहले अखिलेश मुखिया नाम के शख्स से शादी हुई थी और उनका दो साल का बेटा भी है। पति से अनबन के बाद काजल देवी अपने बेटे के साथ दिल्ली आ गई थी। करीब एक साल पहले काजल की सोशल मीडिया के जरिए रवि कुमार शर्मा से मुलाकात हुई। उस समय रवि एक प्राइवेट होटल में काम करता था। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और वे दोनों साथ रहने लगे। जब काजल ने रवि पर दबाव बनाना शुरु किया तो रवि कथित तौर पर सूरत आकर काजल का नंबर ब्लॉक कर दिया और एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में काम करने लगा। लेकिन काजल ने रवि के दोस्तों की मदद से उसे सूरत में भी ढंढ निकाला और फिर उसके साथ रहने लगी।
दोनों के बीच 2 नवंबर को हुई कहासुनी
सूरत जिले के एसपी राजेश गढिया ने बताया कि रवि और काजल पिछले ढाई महीने से तड़सादी गांव के एक कमरे में साथ रह रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम जब उस बिल्डिंग पर गई तो वहां पर दोनों ही नहीं मिले। एसपी ने आगे बताया कि काजल अक्सर सोशल मीडिया पर रवि के दूसरी लड़कियों से दोस्ती पर झगड़ती रहती थी और उस पर शादी का दबाव भी बनाती थी। इसी बात को लेकर 2 नवंबर को उनके बीच कहासुनी हुई। उसी दिन जब उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था तो रवि ने काजल की गला घोंटकर हत्या कर दी।
दिल्ली-फरीदाबाद ट्रेन में हुई गिरफ्तारी
पुलिस एसपी ने बताया कि वारदात के बाद रवि ने काजल के बेटे को एक दोस्त के घर ले जाकर कहा कि वह और काजल शॉपिंग करने जा रहे हैं। इसके बाद उसने कोसंबा रेलवे स्टेशन के पास एक बाजार से ट्रैवल बैग खरीदा, शव को उसमें पैक किया और रेलवे ओवर ब्रिज के पास फेंक दिया। इसके बाद वह बच्चे को लेकर दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हो गया। पुलिस ने जब उसका फोन ट्रैक किया तो उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली और बाद में पता चला कि उसने दिल्ली-फरीदाबाद ट्रेन में सवार हो गया था। गुप्त सूचना के आधार पर सूरत पुलिस की एक टीम ने फरीदाबाद पुलिस और रेलवे जीआरपी अधिकारियों के साथ मिलकर रवि कुमार शर्मा को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर रखा है और उसे सूरत ले जा रही है। बच्चे को फिलहाल पुलिस की हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने मृतक के माता-पिता से भी संपर्क किया है।
You may also like

IND vs PAK: शर्मा करो पाकिस्तान, एक मैच तो जीत जाओ, टीम इंडिया ने अब इस मैच में हराया

पता नहीं भाजपा सरकार प्रदेश के भविष्य को लेकर क्यों गंभीर नहीं है: Ashok Gehlot

गाैतमबुद्धनगर से किशोरी और किशोर लापता

गोपालपुर विधानसभा, बागी गोपाल मंडल बने एनडीए के लिए सिरदर्द

आईआईटी खड़गपुर में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह




