गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर की खराब संगति और पंडित-ज्योतिषों से घिरे रहने की आदत पर खुलकर बात की है। उन्होंने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बताया कि उनके पति ज्योतिषियों के कहने पर एक पूजा पर 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उनके दोस्त बुरी सलाह देते हैं और सुनीता की बातें सुनने नहीं देते हैं। साथ ही पीठ पीछे बुराई भी करते हैं।
पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में गोविंदा के बारे में सुनीता आहूजा से बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ पंडितों की नियत सही नहीं होती। उन्होंने बताया, 'हमारे घर में भी एक हैं, गोविंदा के पंडित। वह भी ऐसे ही हैं। पूजा करवाते हैं और 2 लाख रुपये देते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि आप खुद पूजा पाठ किया करो। उनका कराया पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला। भगवान अपकी खुद की हुई पूजा को ही सुनेंगे। मैं इन सब में भरोसा नहीं करती। अगर मैं दान भी करती हूं या कोई अच्छा कम करती हूं तो अपने कर्मों के लिए अपने हाथों से करती हूं। डरने वाला डर जाता है।'
सुनीता ने गोविंदा को दी सलाह
सुनीता ने बताया कि एक्टर ने अपना ध्यान रखना शुरू कर दिया है, 'अब चीची को अपना वजन कम करना होगा और अच्छा दिखना होगा। उसकी स्किन खराब हो गई है। उसे अपना ध्यान रखना चाहिए। यही मेरी ख्वाहिश है। उसने हाल ही में कहा था कि मैं तीन फिल्में बना रहा हूं मुझे लगता है कि समस्या है कि उसे अच्छी टीम नहीं मिल रही है। वह जिस मंडली में बैठके है, सब बेवकूफ राइटर हैं। वो राइटर कम, बेवकूफ ज्यादा होते हैं। चीची को बेवकूफ बनाते हैं।'
जानवरों और बुजुर्गों के लिए सुनीता को बनाना है आश्रम
सुनीता आहूजा ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि वह बुर्जुर्गों के लिए वृद्धाश्रम और जानवरों के लिए एक आश्रय बनाना चाहती हैं। और वह ये सब अपने पैसों से करेंगी। गोविंदा से एक भी पैसा नहीं लेंगी। क्योंकि वह उनको नहीं, अपने चमचों को पैसे देते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अभी अपना घर छोटा पड़ रहा है क्योंकि पूरे घर में मंदिर ही मंदिर है। इसलिए गोविंदा से उन्होंने 5बेडरूम-हॉल-किचन का एक घर मांगा है।
पारस छाबड़ा ने अपने पॉडकास्ट में गोविंदा के बारे में सुनीता आहूजा से बात की। उन्होंने बताया कि कैसे कुछ पंडितों की नियत सही नहीं होती। उन्होंने बताया, 'हमारे घर में भी एक हैं, गोविंदा के पंडित। वह भी ऐसे ही हैं। पूजा करवाते हैं और 2 लाख रुपये देते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि आप खुद पूजा पाठ किया करो। उनका कराया पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला। भगवान अपकी खुद की हुई पूजा को ही सुनेंगे। मैं इन सब में भरोसा नहीं करती। अगर मैं दान भी करती हूं या कोई अच्छा कम करती हूं तो अपने कर्मों के लिए अपने हाथों से करती हूं। डरने वाला डर जाता है।'
सुनीता ने गोविंदा को दी सलाह
सुनीता ने बताया कि एक्टर ने अपना ध्यान रखना शुरू कर दिया है, 'अब चीची को अपना वजन कम करना होगा और अच्छा दिखना होगा। उसकी स्किन खराब हो गई है। उसे अपना ध्यान रखना चाहिए। यही मेरी ख्वाहिश है। उसने हाल ही में कहा था कि मैं तीन फिल्में बना रहा हूं मुझे लगता है कि समस्या है कि उसे अच्छी टीम नहीं मिल रही है। वह जिस मंडली में बैठके है, सब बेवकूफ राइटर हैं। वो राइटर कम, बेवकूफ ज्यादा होते हैं। चीची को बेवकूफ बनाते हैं।'
जानवरों और बुजुर्गों के लिए सुनीता को बनाना है आश्रम
सुनीता आहूजा ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि वह बुर्जुर्गों के लिए वृद्धाश्रम और जानवरों के लिए एक आश्रय बनाना चाहती हैं। और वह ये सब अपने पैसों से करेंगी। गोविंदा से एक भी पैसा नहीं लेंगी। क्योंकि वह उनको नहीं, अपने चमचों को पैसे देते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अभी अपना घर छोटा पड़ रहा है क्योंकि पूरे घर में मंदिर ही मंदिर है। इसलिए गोविंदा से उन्होंने 5बेडरूम-हॉल-किचन का एक घर मांगा है।
You may also like

GK Question: पहली बार बिहार में दिखेगा EVM पर नाम, चुनाव से जुड़े 20 रोचक जीके फैक्ट्स

WWE चैंपियन कैसे पहुंचा वृंदावन धाम? रेसलिंग रिंग से प्रेमानंद महाराज की शरण तक, भदोही के रिंकू सिंह की कहानी

Bhagavad Gita: क्या आप जानते हैं क्रोध का असली कारण? भगवद्गीता में श्री कृष्ण ने बताया है रहस्य

'हम साथ-साथ हैं' के 26 साल पूरे होने पर 'राजश्री' ने शेयर की पुरानी यादें

पहली बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आ रहा ये फीचर, 26 नवंबर को लॉन्च




