नई दिल्ली: दिल्ली लाल किले ब्लास्ट केस में दो बॉडी ऐसी मिली है, जिनकी पहचान फेशल रिकग्निशन से संभव नहीं है, इसके लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ सकती है। हादसे में मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है। इनमें से 7 बॉडी की पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, एलएनजेपी में अभी 25 घायलों का इलाज चल रहा है, सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
You may also like

सरचार्ज माफ, बिजली बिल में 25% तक छूट, UP में बिजली बकाएदारों के लिए राहत की योजना, 9 पॉइंट्स में समझ लीजिए

Delhi Red Fort Blast : दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और डॉक्टर गिरफ्तार, जांच एजेंसियों का एक्शन जारी, 8 मृतकों की हुई पहचान

शहनाज़ गिल ने तोड़ी चुप्पी: क्या शुभमन गिल हैं उनके भाई? एक मज़ेदार अंदाज़ में दिया जवाब

Health Tips- जिन चीजों को आप समझते हैं ठंडी तासीर युक्त, गलतफहमी हैं आपको, जानिए इनके बारे में

इस बूढ़े एक्टरˈ संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है﹒




