क्या आपके साथ सर्दियों में कभी ऐसा हुआ है कि जब आप नहाने बाथरूम में घुसें, तो पता चले कि आप गीजर ऑन करना ही भूल गए थे। दरअसल नॉर्मल गीजर को ऑन किए बिना उनसे गर्म पानी लेना असंभव है लेकिन स्मार्ट गीजर या स्मार्ट वॉटर हीटर इस समस्या का हल हैं। दरअसल ये नए जमाने के गीजर सिर्फ पानी गर्म नहीं करते, बल्कि आपकी सुविधा, सुरक्षा और बिजली की बचत का भी पूरा ध्यान रखते हैं। मोबाइल से कंट्रोल होने वाले ये गीजर अब आपके रोजमर्रा के कामों को और भी आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं, आखिर ये स्मार्ट वॉटर हीटर कैसे काम करते हैं और क्यों ये पुराने गीजर से बेहतर हैं।
स्मार्ट वॉटर हीटर क्या है?स्मार्ट वॉटर हीटर उसे कहते हैं, जो गीजर का काम करने के साथ-साथ कई और फीचर्स के साथ भी आता है। यह एक Wi-Fi कनेक्टेड डिवाइस होता है जिसे आप अपने मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं। नॉर्मल गीजर जहां सिर्फ पानी गर्म करते हैं, वहीं स्मार्ट गीजर में कई एडवांस फीचर्स होते हैं। इसमें आप मनचाहा तापमान सेट कर सकते हैं, पानी गर्म करने का टाइम शेड्यूल कर सकते हैं और यहां तक कि ट्रैक कर सकते हैं कि आपका गीजर कितनी बिजली खर्च कर रहा है। इन स्मार्ट गीजर में एक डिजिटल डिस्प्ले भी होता है जो बताता है कि टैंक में पानी कितना गर्म है। यानी आप अंदाजे से नहीं, सटीक तापमान पर नहा पाते हैं।
कैसे काम करता है स्मार्ट गीजर?स्मार्ट गीजर को सेट करना बहुत आसान है। सबसे पहले इसे अपने घर के Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करना पड़ता है। इसके बाद आप इसे अपने फोन पर मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल कर पाते हैं। इसके लिए पहले आपको ऐप में ‘Add Device’ पर जाकर ‘Water Heater’ को चुनना पड़ता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद, आप मोबाइल से इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं, तापमान बदल सकते हैं या टाइमर सेट कर सकते हैं। स्मार्ट गीजर का सबसे बड़ा फायदा है कि आप घर से बाहर रहते हुए भी इसे कंट्रोल कर पाते हैं। कहने का मतलब है कि ऑफिस से निकलते ही आप चाहें, तो गीजर ऑन कर सकते हैं और घर पहुंचते ही गर्म पानी आपको तैयार मिलता है।
कौन से गीजर हैं बेहतर?नॉर्मल गीजर के मुकाबले में स्मार्ट गीजर न सिर्फ ज्यादा फीचर्स के साथ आते हैं बल्कि बिजली की बचत भी करते हैं। इनमें ‘स्टैंडबाय कट-ऑफ’ फीचर होता है, जिससे यह इस्तेमाल न होने की स्थिति में कम बिजली खर्च करते हैं। इस तरह के स्मार्ट गीजर के कुछ मॉडल तो 7–8 घंटे ऑन रहने के बावजूद 1 वॉट से भी कम बिजली खर्च करते हैं। ऐसे में भले नॉर्मल गीजर के मुकाबले ये थोड़े महंगे आएं लेकिन समय के साथ यह अपनी कीमत वसूल करवा देते हैं। इसके अलावा इनमें सुरक्षा फीचर्स जैसे कि तापमान पर कंट्रोल और लीक अलर्ट भी दिया जाता है। इससे ओवरहीटिंग या किसी खराबी का खतरा नहीं रहता। कुल मिलाकर फीचर और सुविधा के मामले में स्मार्ट गीजर, नॉर्मल गीजर से हर तरह से बेहतर होते हैं।
स्मार्ट वॉटर हीटर क्या है?स्मार्ट वॉटर हीटर उसे कहते हैं, जो गीजर का काम करने के साथ-साथ कई और फीचर्स के साथ भी आता है। यह एक Wi-Fi कनेक्टेड डिवाइस होता है जिसे आप अपने मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं। नॉर्मल गीजर जहां सिर्फ पानी गर्म करते हैं, वहीं स्मार्ट गीजर में कई एडवांस फीचर्स होते हैं। इसमें आप मनचाहा तापमान सेट कर सकते हैं, पानी गर्म करने का टाइम शेड्यूल कर सकते हैं और यहां तक कि ट्रैक कर सकते हैं कि आपका गीजर कितनी बिजली खर्च कर रहा है। इन स्मार्ट गीजर में एक डिजिटल डिस्प्ले भी होता है जो बताता है कि टैंक में पानी कितना गर्म है। यानी आप अंदाजे से नहीं, सटीक तापमान पर नहा पाते हैं।
कैसे काम करता है स्मार्ट गीजर?स्मार्ट गीजर को सेट करना बहुत आसान है। सबसे पहले इसे अपने घर के Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करना पड़ता है। इसके बाद आप इसे अपने फोन पर मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल कर पाते हैं। इसके लिए पहले आपको ऐप में ‘Add Device’ पर जाकर ‘Water Heater’ को चुनना पड़ता है। एक बार कनेक्ट होने के बाद, आप मोबाइल से इसे ऑन-ऑफ कर सकते हैं, तापमान बदल सकते हैं या टाइमर सेट कर सकते हैं। स्मार्ट गीजर का सबसे बड़ा फायदा है कि आप घर से बाहर रहते हुए भी इसे कंट्रोल कर पाते हैं। कहने का मतलब है कि ऑफिस से निकलते ही आप चाहें, तो गीजर ऑन कर सकते हैं और घर पहुंचते ही गर्म पानी आपको तैयार मिलता है।
कौन से गीजर हैं बेहतर?नॉर्मल गीजर के मुकाबले में स्मार्ट गीजर न सिर्फ ज्यादा फीचर्स के साथ आते हैं बल्कि बिजली की बचत भी करते हैं। इनमें ‘स्टैंडबाय कट-ऑफ’ फीचर होता है, जिससे यह इस्तेमाल न होने की स्थिति में कम बिजली खर्च करते हैं। इस तरह के स्मार्ट गीजर के कुछ मॉडल तो 7–8 घंटे ऑन रहने के बावजूद 1 वॉट से भी कम बिजली खर्च करते हैं। ऐसे में भले नॉर्मल गीजर के मुकाबले ये थोड़े महंगे आएं लेकिन समय के साथ यह अपनी कीमत वसूल करवा देते हैं। इसके अलावा इनमें सुरक्षा फीचर्स जैसे कि तापमान पर कंट्रोल और लीक अलर्ट भी दिया जाता है। इससे ओवरहीटिंग या किसी खराबी का खतरा नहीं रहता। कुल मिलाकर फीचर और सुविधा के मामले में स्मार्ट गीजर, नॉर्मल गीजर से हर तरह से बेहतर होते हैं।
You may also like

DK Shivakumar: डीके शिवकुमार बनने वाले हैं कर्नाटक के सीएम?, अटकलों पर सवाल पूछने से नाराज हुए सिद्धारामैया

बंगाल में सप्ताहांत तक जारी रहेगी बारिश

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

Viral video: दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट बन गई एनाबेल, शहर की सड़कों पर लोगों का हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

AUS vs IND 2025 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर ड़ालें एक नजर




