नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हुई, जिसने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत दी। दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद और नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई है। तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटने और सड़कों पर धूल उड़ने की खबरें सामने आई हैं। चार दिनों तक आंधी बारिश का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, यह मौसमी बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है, जो उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले दो दिनों तक हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने बताया कि 8 से 10 मई के बीच मौसम गतिविधियां और तेज हो सकती हैं, जिसमें कुछ इलाकों में मध्यम बारिश भी हो सकती है। गर्मी से मिली राहतमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हवा में नमी का स्तर 30-60% तक रहेगा, जिससे उमस का अहसास हो सकता है। इस मौसमी बदलाव ने दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ असुविधाएं भी सामने आई हैं। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.3 डिग्री कम है। भारत मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए
You may also like
स्कूल में अपनी ड्रेस बदल रही थीं लड़कियां, चोरी-छुपे उनकी अश्लील वीडियो बनाने लगा चपरासी जानिए कहां का है पूरा मामला ˠ
टैरिफ वॉर से सभी देशों में बढ़ेगी टेंशन और भारत उठा लेगा 1.80 लाख करोड़ का फायदा! जानें कैसे होंगी इतनी बड़ी बचत
एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी, IPL से संन्यास को लेकर दी बड़ी अपडेट
फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, 2025 में मुद्रास्फीति का जोखिम बढ़ा, भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असर
सरकारी चपरासी भर्ती 2025: 60000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया और जानकारी