Next Story
Newszop

दिल्ली-NCR को पीएम मोदी कल देंगे बड़ी सौगात, 11 हजार करोड़ की दो सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Send Push
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी 11 हजार करोड़ की लागत से तैयार दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से दिल्ली व आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी, साथ ही लोगों को ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगा।



पीएम मोदी द्वारा कल दिल्ली खंड के द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का लोकार्पण किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं को राजधानी के यातायात को कम करने और आसपास के एरिया की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।



कितनी है द्वारका एक्सप्रेसवे की लागत?

द्वारका एक्सप्रेस का दिल्ली सेक्शन करीब 10.1 किलोमीटर लंबा है, जिसे 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह सेक्शन यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, निर्माणाधीन बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को जोड़ेगा।







कितनी है अर्बन एक्सटेंशन रोड-II की लागत?

वहीं दूसरी परियोजना अर्बन एक्सटेंशन रोड-II का दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाली चार मार्गीय संपर्क सड़कों से इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके निर्माण में 5,580 करोड़ की लागत आई है। इस परियोजना के शुरू होने से दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही मुकर्बा चौक, धौला कुआं और एनएच-9 जैसे व्यस्त मार्गों पर जाम से भी निजात मिलेगी।



इन दोनों परियोजनाओं के शुरू हो जाने से न केवल दिल्ली-एनसीआर के लोगों का समय बचेगा बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या में भी कमी आएगी।

Loving Newspoint? Download the app now