देहरादून: उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की सूचना आ रही है। देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश (बादल फटने) से करीब 5 मकान छतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। वहीं अचानक पानी आने से 6 लोग लापता हो गए, जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया है।
सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है।
वहीं एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है।
अपडेट जारी है...
सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली की बताई जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है।
चमोली के नगर पंचायत नंदानगर में बादल फटने की सूचना मिली है।भारी बारिश के चलते यहां कई मकान छतिग्रस्त हो गए और कई लोग लापता हैं। @NavbharatTimes pic.twitter.com/pPIbkOSqF7
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) September 18, 2025
वहीं एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है।
अपडेट जारी है...
You may also like
Rajasthan: जूली ने कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर साधा निशाना
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड` ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
रूसी महिला भारत छोड़कर कैसे भागी, सामने आया एंबेसी कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट सबकुछ बताया
झांसी-कानपुर हाईवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब जाम का झंझट होगा खत्म!
Asia Cup 2025 में फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर,सुपर 4 में इस दिन होगी भिड़त