जयपुर: देश के प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों जयपुर में हैं। वे विद्याधर नगर स्टेडियम में ईसर गौरा शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे हैं। भगवान शिव और माता पार्वती के प्रसंगों के साथ वे सामाजिक सुधार के लिए युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार भी दे रहे हैं। वर्तमान समय में बढ़ रहे अपराधों के बारे में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आजकल लोगों का भोजन और पहनावा बदल गया है जो अपराध बढ़ने की एक बड़ी वजह है। अगर हम शुद्ध और सात्विक भोजन करेंगे तो हमारे मन में शुद्ध विचार उत्पन्न होंगे। मांसाहार या तामसी भोजन लेंगे तो इंसान का मन भी तामसी प्रवृत्ति का हो जाता है। इसी तरह अगर संस्कृति के हिसाब से वस्त्र धारण करने के बजाय अगर पश्चिमी देशों की संस्कृति अपनाते हुए छोटे कपड़े पहनेंगे तो वह अपराध को आमंत्रण देने के समान है। हमें इससे बचना चाहिए। पंडित मिश्रा की इस नसीहत को लेकर सोशल मीडियो पर बहस भी छिड़ी है। एक्स पर यूजर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सुसंगत जरूरी है, कुसंगत रावण बना देती हैपंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि आदमी की मनोवृत्ति उसकी संगत पर निर्भर करती है। अगर वह अच्छी संगत है तो उसके कर्म भी अच्छे होंगे और संगती खराब है तो व्यक्ति गलत रास्ते पर चला जाताहै। पं. मिश्रा ने कहा कि माता पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बड़े शहरों में भेजते हैं। मेहनत का पैसा लगाकर उन्हें राम बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुसंगत उन्हें रावण बना देती है। उन्होंने राजस्थान की बेटियों से आग्रह किया कि वे अपने पहनावे का विशेष ध्यान रखें। ध्यान रखिए कि नाभि ढकी रहेगी, सुरक्षा बनी रहेगीउन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगती है तो पौधा एक दिन में समाप्त हो जाता है। उसी तरह वस्त्र पहनते हुए बेटियों को ध्यान रखना चाहिए कि पेट की नाभि ढकी हुई रहे। यह ध्यान रखिए कि नाभि ढकी रहेगी, सुरक्षा बनी रहेगी। शालीन पहनावे से अपराधों का शिकार होने से काफी हद तक बचा जा सकता है। पं. मिश्रा ने मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन दिनों बच्चों में भी मोबाइल और सोशल मीडिया के उपयोग का चलन बढ़ गया है। बच्चे जवानी में प्रवेश करने के साथ ही सीधे बुढ़ापे में प्रवेश कर रहे हैं। माता पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। लोकसभा सांसद मंजू शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी पहुंची कथा सुननेजयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में पं. प्रदीप मिश्रा से ईसर गौरा शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। अलग अलग राज्यों से लाखों की संख्या में लोग जयपुर आए हुए हैं। कथा के पहले दिन 1 मई को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कथा सुनने पहुंची। दूसरे दिन 2 मई को जयपुर सांसद डॉ. मंजू शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, सहकारिता मंत्री गौतम दक और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ भी विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर के लोगों में अध्यात्म के प्रति गहरा विश्वास है। यहां के नागरिक धार्मिक आयोजन में बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में शिव महापुराण की कथा होना सौभाग्य की बात है। 7 मई तक होगा कथा का वाचनजयपुर में पं. प्रदीप मिश्रा की ओर से पहली बार कथा का वाचन किया जा रहा है। उनके श्रीमुख से कथा सुनने के लिए देश के कई राज्यों से लोग आए हुए हैं। करीब डेढ लाख लोगों के बैठने की क्षमता का बड़ा पंडाल लगाया गया है। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा है इसलिए हजारों लोगों को स्टेडियम के बाहर धूम में सड़कों पर खड़े रहकर या सड़क किनारे बैठकर कथा सुनी पड़ रही है। पं. मिश्रा की एक झलक पाने के लिए लोग आसपास की इमारतों पर भी चढे हुए हैं। बाहरी राज्यों से आए लोगों ने पंडाल में अपना स्थान पहले से रोक लिया है। रात्रि के समय लोग वहीं पर सोते हैं और दिन के समय वहीं बैठकर कथा सुनते हैं। 1 मई से शुरू हुई यह कथा 7 मई तक जारी रहेगी।
You may also like
प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी: दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि
अपने आखिरी टॉस में धोनी ने दिलाया याद, कैसे सबसे तेज चलता है उनका दिमाग...
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाए सावधान 〥
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा 〥
चेन्नई से कोलंबो जा रही उड़ान में आतंकियों की आशंका पर तलाशी, कोई संदिग्ध नहीं मिला