फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां रविवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से दबकर दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बहन की शादी का दहेज लेने के लिए जाते समय यह हादसा हुआ। अचानक हुई इस घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, तो वहीं शादी वाले घर की सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
15 फीट गहरी खाई में पलटा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव निवासी महमूद के बेटी की रविवार दोपहर को बारात आनी थी। रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक भतीजे मोहम्मद उजैर (30) और 35 वर्षीय भांजा फराज अहमद भी बहन की शादी में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर से सुबह शादी का सामान लेने जा रहे थे। इस बीच जैसे ही ट्रैक्टर मोहम्मदपुर गौंती गांव के पास स्थित पुल पर पहुंचा, तभी अचानक ट्रैक्टर का अगला टायर निकल गया, जिससे तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर के पलटने से उज़ैर और फ़राज़ की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर में दो अन्य सवारों को भी मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में दबे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
शवों को देख चीख पड़े परिजन
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन शवों को देखकर चीख पड़े। साथ ही शादी वाले घर में दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा कि शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। थानाध्यक्ष टीबी सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
15 फीट गहरी खाई में पलटा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव निवासी महमूद के बेटी की रविवार दोपहर को बारात आनी थी। रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक भतीजे मोहम्मद उजैर (30) और 35 वर्षीय भांजा फराज अहमद भी बहन की शादी में शामिल होने आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रैक्टर से सुबह शादी का सामान लेने जा रहे थे। इस बीच जैसे ही ट्रैक्टर मोहम्मदपुर गौंती गांव के पास स्थित पुल पर पहुंचा, तभी अचानक ट्रैक्टर का अगला टायर निकल गया, जिससे तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर के पलटने से उज़ैर और फ़राज़ की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर में दो अन्य सवारों को भी मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में दबे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
शवों को देख चीख पड़े परिजन
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन शवों को देखकर चीख पड़े। साथ ही शादी वाले घर में दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा कि शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। थानाध्यक्ष टीबी सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
You may also like

हीरोइनों संग वक्त बिताता है... गोविंदा की पत्नी का फिर से पलटवार, सुनीता आहूजा बोलीं- सुंदर बीवी है, फिर क्यों!

शुभमन गिल-गौतम गंभीर को भारतीय दिग्गज की एडवाइस, पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी की चढ़ानी होगी 'बली'

घोड़े केˈ खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन﹒

तालिबान ने दी युद्ध की धमकी तो नरम पड़े पाकिस्तान के सुर, बातचीत पर दिया बड़ा बयान, तुर्की के मंत्री आएंगे इस्लामाबाद

किडनी फेलˈ हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान﹒




