हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच से एक-एक अंक मिला जिससे दिल्ली के 11 मैच में 13 अंक हो गए हैं और टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है। सनराइजर्स की टीम 11 मैच में सात अंक के साथ आठवें स्थान पर है लेकिन अब अधिकतम 13 अंक जुटा सकती है जबकि पहले ही चार टीम 14 या इससे अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं। सनराइजर्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। दिल्ली की हार तय दिख रही थीसनराइजर्स ने कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया। पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि तेज बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। दिल्ली की हार तय दिख रही थी लेकिन बारिश ने उसे बचा लिया और एक पॉइंट मिल गए। इसके साथ ही दिल्ली का नेट रन रेट भी खराब नहीं हुआ। दिल्ली कैपिटल्स पर मीम बन रहेदिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की दमदार शुरुआत की थी। पहले चार मैचों में उसने चार जीत हासिल की। टीम लगातार पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर थी। लेकिन फिर टीम पटरी से उतर गई। उसके बाद 7 मैच में दिल्ली को सिर्फ दो जीत मिली है। इसमें एक जीत जैसे-तैसे राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में मिली। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स पर खूब मीम्स बन रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के अगले तीन मुकाबले काफी मुश्किल हैं। टीम को पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से खेलना है। ये तीनों टीमों शानदार फॉर्म में हैं और टेबल में दिल्ली से ऊपर हैं। यही वजह है कि दिल्ली को जल्द से जल्द पुरानी तय हासिल करनी होगी नहीं तो प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है।
Next Story

Delhi Capitals Meme: दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में लगातार आ रही गिरावट, सोशल मीडिया पर अजब-गजब मीम बन रहे
Send Push