Next Story
Newszop

यमुनापार में इंडिया गेट से एंट्री, लाल किले पर होगी रामलीला

Send Push
नई दिल्ली: यमुनापार में एक रामलीला कमिटी अपने यहां आने वाले दर्शकों को लुटियंस दिल्ली और पुरानी दिल्ली का एहसास कराने जा रही है। दरअसल कमिटी की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि ग्राउंड में एंट्री करने के लिए दर्शक इंडिया गेट रूपी एक गेट के अंदर से होते हुए ग्राउंड में प्रवेश कर सकेंगे। जबकि लीला का मंचन लाल किले रूपी स्टेज पर होगा। यह नजारा आपको विवेक विहार थाने के सामने भव्य रामलीला सोसायटी की ओर से आयोजित रामलीला में देखने को मिलेगा।



हर साल किए जाते हैं खास इंतजाम

कमिटी के प्रधान सतीश लूथरा का कहना है कि दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कमिटी की ओर से हर साल कुछ न कुछ खास करने के खास इंतजाम किए जाते हैं। इसी कड़ी में इस बार रामलीला में प्रवेश का मुख्य गेट (इंडिया गेट रूपी) होगा, जबकि रामलीला का मंचन लाल किला रूपी स्टेज पर होगा। क्योंकि इस साल की रामलीला 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर हो रही है। इसलिए मंच हूबहू लाल किले जैसा बनाया जा रहा है, जिस पर हमारे देश का विशाल झंडा भी लगा होगा। कमिटी के सदस्य शंटी छाबड़ा ने बताया कि मंच की ऊंचाई करीब 50 फुट है, जिसे तीन मंजिला बनवाया गया है। इस पर आने वाले दिनों में कलाकार भव्य तरीकों से युद्ध करते हुए नजर आएंगे।



20 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा आयोजन

कमिटी की ओर से यह भी बताया गया है कि दिल्ली में रामलीलाओं का आगाज 22 सितंबर से होना है। मगर हमारे यहां आयोजन 20 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा। दरअसल रामलीला तो 22 सितंबर से ही शुरू होगी। मगर 20 सितंबर को रामलीला के बैनर तले ही एक अन्य संस्था इस मंच पर राधा-कृष्ण भजन संध्या का आयोजन करवा रही है, जिसमें कई प्रसिद्ध गायक भी मौजूद रहेंगे। जबकि 21 सितंबर को कमिटी की ओर से डांडिया नाइट का आयोजन रखा गया है। इसमें भी कई प्रसिद्ध गायक शिरकत करेंगे।
Loving Newspoint? Download the app now