नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं। उन्होंने टैन के तुरंत इस्तीफे की मांग की है। ट्रंप ने टैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चीन में पुराने कारोबारी रिश्तों को लेकर उन पर निशाना साधा है। ट्रंप का कहना है कि टैन के हित आपस में टकराते हैं। रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन ने भी इंटेल के बोर्ड को पत्र लिखकर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।
लिप-बू टैन कौन हैं?लिप-बू टैन मलेशिया में जन्मे अमेरिकी टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं। उन्होंने मार्च 2025 में इंटेल कॉर्पोरेशन के सीईओ का पद संभाला। वह वाल्डेन इंटरनेशनल के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। यह एक ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म है जो सेमीकंडक्टर और हाई-टेक निवेश पर फोकस करती है।
टैन का जन्म 1959 में मलयेशिया के मुआर, जोहोर में हुआ था। उनकी परवरिश सिंगापुर में हुई। उन्होंने सिंगापुर के नानयांग विश्वविद्यालय से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस और यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को से एमबीए किया।
इंटेल में शामिल होने से पहले टैन ने 2009 से 2021 तक कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के सीईओ के रूप में एक दशक से ज्यादा समय बिताया। उन्होंने हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सहित कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के बोर्ड में भी काम किया है। उन्हें सेमीकंडक्टर सेक्टर में उनके योगदान के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। उन्हें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन से रॉबर्ट एन. नोयस अवार्ड और फोर्ब्स की टॉप 50 वेंचर कैपिटलिस्ट की लिस्ट में जगह मिली है।
कितनी है लिप-बू टैन की नेटवर्थ?2025 तक लिप-बू टैन की अनुमानित संपत्ति 55 करोड़ डॉलर से 75.9 करोड़ डॉलर (4809 करोड़ रुपये से 6637 करोड़ रुपये) के बीच मानी जाती है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में उनके लगभग 14 लाख शेयर से है। इसकी कीमत 40 करोड़ से 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा है। वाल्डेन इंटरनेशनल के जरिये उनके वेंचर कैपिटल निवेश का मूल्य 25 करोड़ डॉलर से 40 करोड़ डॉलर के बीच होने का अनुमान है।
इंटेल के सीईओ पर क्या हैं आरोप?सीनेटर कॉटन ने इंटेल के चेयरपर्सन फ्रैंक येरी को लिखे पत्र में पूछा कि क्या कंपनी का बोर्ड कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स को जारी किए गए संघीय सबपोना के बारे में जानता था? तब टैन सीईओ के रूप में काम कर रहे थे। टैन ने 2008 से 2021 तक कैडेंस का नेतृत्व किया। मई 2023 तक कार्यकारी अध्यक्ष बने रहे। सीनेटर ने यह भी सफाई मांगी कि क्या इंटेल ने टैन के पिछले नेतृत्व और निवेश गतिविधियों से संबंधित किसी भी संभावित सुरक्षा जोखिम का आकलन और कम करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं।
कॉटन ने रॉयटर्स की एक हालिया जांच को भी शामिल किया। इसमें बताया गया कि टैन ने व्यक्तिगत रूप से या ऐसे वेंचर कैपिटल फंड के जरिये सैकड़ों चीनी कंपनियों में कम से कम 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया था जिसका प्रबंधन वह खुद करते थे। यह निवेश मार्च 2012 और दिसंबर 2024 के बीच हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, उनमें से कई कंपनियों का चीन की सेना और उन्नत मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्रों से संबंध माना जाता है।
लिप-बू टैन कौन हैं?लिप-बू टैन मलेशिया में जन्मे अमेरिकी टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं। उन्होंने मार्च 2025 में इंटेल कॉर्पोरेशन के सीईओ का पद संभाला। वह वाल्डेन इंटरनेशनल के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। यह एक ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म है जो सेमीकंडक्टर और हाई-टेक निवेश पर फोकस करती है।
टैन का जन्म 1959 में मलयेशिया के मुआर, जोहोर में हुआ था। उनकी परवरिश सिंगापुर में हुई। उन्होंने सिंगापुर के नानयांग विश्वविद्यालय से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस और यूनिवर्सिटी ऑफ सैन फ्रांसिस्को से एमबीए किया।
इंटेल में शामिल होने से पहले टैन ने 2009 से 2021 तक कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के सीईओ के रूप में एक दशक से ज्यादा समय बिताया। उन्होंने हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइज और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सहित कई बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के बोर्ड में भी काम किया है। उन्हें सेमीकंडक्टर सेक्टर में उनके योगदान के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है। उन्हें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन से रॉबर्ट एन. नोयस अवार्ड और फोर्ब्स की टॉप 50 वेंचर कैपिटलिस्ट की लिस्ट में जगह मिली है।
कितनी है लिप-बू टैन की नेटवर्थ?2025 तक लिप-बू टैन की अनुमानित संपत्ति 55 करोड़ डॉलर से 75.9 करोड़ डॉलर (4809 करोड़ रुपये से 6637 करोड़ रुपये) के बीच मानी जाती है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स में उनके लगभग 14 लाख शेयर से है। इसकी कीमत 40 करोड़ से 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा है। वाल्डेन इंटरनेशनल के जरिये उनके वेंचर कैपिटल निवेश का मूल्य 25 करोड़ डॉलर से 40 करोड़ डॉलर के बीच होने का अनुमान है।
इंटेल के सीईओ पर क्या हैं आरोप?सीनेटर कॉटन ने इंटेल के चेयरपर्सन फ्रैंक येरी को लिखे पत्र में पूछा कि क्या कंपनी का बोर्ड कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स को जारी किए गए संघीय सबपोना के बारे में जानता था? तब टैन सीईओ के रूप में काम कर रहे थे। टैन ने 2008 से 2021 तक कैडेंस का नेतृत्व किया। मई 2023 तक कार्यकारी अध्यक्ष बने रहे। सीनेटर ने यह भी सफाई मांगी कि क्या इंटेल ने टैन के पिछले नेतृत्व और निवेश गतिविधियों से संबंधित किसी भी संभावित सुरक्षा जोखिम का आकलन और कम करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं।
कॉटन ने रॉयटर्स की एक हालिया जांच को भी शामिल किया। इसमें बताया गया कि टैन ने व्यक्तिगत रूप से या ऐसे वेंचर कैपिटल फंड के जरिये सैकड़ों चीनी कंपनियों में कम से कम 20 करोड़ डॉलर का निवेश किया था जिसका प्रबंधन वह खुद करते थे। यह निवेश मार्च 2012 और दिसंबर 2024 के बीच हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, उनमें से कई कंपनियों का चीन की सेना और उन्नत मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्रों से संबंध माना जाता है।
You may also like
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म
राजस्थान: जालोर की सुनीता ने रचा जॉर्जिया में इतिहास, इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड