'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू यानी निधि भानुशाली याद है? निधि भानुशाली ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'तारक मेहता' में काम किया था और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। हालांकि, बाद में निधि ने यह शो छोड़ दिया था, पर 'सोनू भिड़े' नाम असल जिंदगी में भी उनकी पहचान बन गया। निधि भानुशाली जहां भी जाती हैं, सब उन्हें पहचान लेते हैं। इस वक्त वह फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। लेकिन इन तस्वीरों पर कुछ यूजर्स ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिए और पैरेंट्स के सामने कम कपड़े पहनने को लेकर सवाल उठाने लगे।
निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल वह फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गईं और उसकी प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
निधि भानुशाली का गोवा में पैरेंट्स के साथ वेकेशन, यूजर्स ने पहनावे पर उठाए सवाल
शेयर की गईं तस्वीरों में निधि भानुशाली मम्मी-पापा और भाई के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं। वह स्वीमिंग पूल में चिल करती भी दिखीं। फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया और निधि के पैरेंट्स की भी तारीफ की। कुछ को तो निधि को देख 'तारक मेहता' की याद आ गई और कमेंट बॉक्स में उस शो के मीम्स की छड़ी लगा दी, पर कुछ यूजर्स को पैरेंट्स के सामने निधि का पहनावा देख मिर्ची लग गई और वो उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।
निधि की तस्वीरों पर यूजर्स के आपत्तिजनक कमेंट्स
एक यूजर ने निधि भानुशाली की तस्वीरों पर लिखा, 'बेचारे बाप और भाई को क्या क्या देखना पड़ रहा है।' एक ने लिखा, 'मां को कोई लाज शर्म ही नहीं है।' कुछ ने तो निधि भानुशाली की मॉम को ही निशाने पर ले लिया और आपत्तिजनक कमेंट किए।
निधि भानुशाली के प्रोजेक्ट्स
निधि भानुशाली गुजरात की रहने वाली हैं। वह साल 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी थीं और फिर कुछ साल बाद शो छोड़ दिया। साल 2024 में वह 'सिस्टरहुड' सीरीज में नजर आईं।
निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल वह फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गईं और उसकी प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
निधि भानुशाली का गोवा में पैरेंट्स के साथ वेकेशन, यूजर्स ने पहनावे पर उठाए सवाल
शेयर की गईं तस्वीरों में निधि भानुशाली मम्मी-पापा और भाई के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं। वह स्वीमिंग पूल में चिल करती भी दिखीं। फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया और निधि के पैरेंट्स की भी तारीफ की। कुछ को तो निधि को देख 'तारक मेहता' की याद आ गई और कमेंट बॉक्स में उस शो के मीम्स की छड़ी लगा दी, पर कुछ यूजर्स को पैरेंट्स के सामने निधि का पहनावा देख मिर्ची लग गई और वो उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।
निधि की तस्वीरों पर यूजर्स के आपत्तिजनक कमेंट्स
एक यूजर ने निधि भानुशाली की तस्वीरों पर लिखा, 'बेचारे बाप और भाई को क्या क्या देखना पड़ रहा है।' एक ने लिखा, 'मां को कोई लाज शर्म ही नहीं है।' कुछ ने तो निधि भानुशाली की मॉम को ही निशाने पर ले लिया और आपत्तिजनक कमेंट किए।
निधि भानुशाली के प्रोजेक्ट्स
निधि भानुशाली गुजरात की रहने वाली हैं। वह साल 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़ी थीं और फिर कुछ साल बाद शो छोड़ दिया। साल 2024 में वह 'सिस्टरहुड' सीरीज में नजर आईं।
You may also like

Faridabad News: ट्रक में दी लिफ्ट, शेयर की इंस्टा आईडी, फिर वृंदावन घुमाने के बहाने छात्रा से किया रेप

आज का राशिफल: 1 नवंबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी

शराबीˈ को काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया﹒

'मम्मीˈ सो जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात, मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया﹒

पाकिस्तान की दुखती रग पर भारत ने रख दिया हाथ, पंगा लेकर फंस गया पड़ोसी मुल्क, इस तरह हो सकता है तबाह




