'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के लिए यह वीकेंड काफी मुश्किल भरा रहा क्योंकि वीकेंड का वार एपिसोड में उन्हें सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा। सलमान ने घर के अंदर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें फटकार लगाई। हालांकि, इस घटना के बाद ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया हुई, फरहाना की टीम और फैंस उनके बचाव में उतर आए और सलमान पर पक्षपात करने और उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया।
वीकेंड एपिसोड के दौरान, सलमान ने प्रणित मोरे के साथ तान्या मित्तल और फरहाना को कसकर डांट लगाई और उनकी सोच पर सवाल उठाए। सलमान ने कहा, 'स्पिरिचुअल मोटिवेटर - इन्हें आध्यात्मिकता का 'अ' भी नहीं पता। शांति कार्यकर्ता - इन्हें शांति का 'श' भी नहीं पता। आपकी सोच का स्तर क्या है? एक आदमी बीमारी से ठीक होकर घर लौटता है और आप कहते हैं, 'उसे जश्न मनाने दो, एक और मूर्ख जुड़ गया।' उन्होंने टेलीविजन को नीचा दिखाने के लिए फरहाना की खिंचाई की।
फरहाना भट्ट की टीम का सलमान पर आरोपबाद में, फरहाना की टीम और उनके सपोर्टर उनके बचाव में आगे आए और सलमान से सवाल किए। उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर उनके फैंस के शेयर की गई कई स्टोरीज को रीपोस्ट किया और रियलिटी शो के मेकर्स की आलोचना की। उन्होंने मेकर्स पर गौरव खन्ना और अमल मलिक को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
फरहाना की टीम ने किया रिएक्टएक नोट में लिखा था, 'आज का बिग बॉस 19 एपिसोड सच में देखना मुश्किल था। सलमान खान ने टीवी पर फरहाना को पूरी तरह से अपमानित किया - हां हो सकता है उन्होंने कुछ गलत बातें कही हों और कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया हो, लेकिन जिस तरह से उनका इतना बेरहमी से अपमान किया गया, उसे यह सही नहीं ठहराता। किसी को सही करना एक बात है, लेकिन सबके सामने उसे नीचा दिखाना दूसरी बात है। और फराहना को ही हमेशा निशाना क्यों बनाया जाता है? ऐसे और भी बहुत से लोग हैं जिन्होंने इससे भी बुरा किया है, फिर भी उन्हें हर बार बख्श दिया जाता है।'
ये अनुचित और गलत है...इसमें आगे लिखा था, 'अब यह अनुचित और एकतरफा लगने लगा है। हम यह नहीं कह रहे कि वह सही है, लेकिन आपके नेपो किड्स, बाकियों का क्या? मेकर्स फरहाना भट्ट को बुरी और बाकियों को अच्छी लाइट में दिखाना चाहते हैं।'
अमल मलिक को लेकर पक्षपात के आरोपएक स्टोरी में उनकी टीम ने सलमान पर निशाना साधा और उन पर अमल मलिक के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया। नोट में लिखा था, 'जब एक महिला को नेशनल टेलीविजन पर अपमानित किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों थे? आपने एक ऐसे पुरुष को, जिसने हर हद पार कर दी, चुप रहने को कहा, बच्चों की देखभाल की और एक PTM दिया। यह हर उस महिला के बारे में है जिसका अपमान किया गया और जिसे नजरअंदाज किया गया, जबकि आप जैसे लोग आंखें मूंद लेते हैं।'
सलमान के फैंस ने किया बचावलेकिन भाईजान के फैंस भी कम नहीं थे। उन्होंने फरहाना की टीम पर उल्टा पलटवार किया और कहा कि कैसे ऐसी लड़की और उन बातों को कोई बचाव कर सकता है। सलमान खान के पक्ष में भी कई सारे ट्वीट्स किए गए। कई लोगों ने ताना भी मारा कि 'रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई।'
वीकेंड एपिसोड के दौरान, सलमान ने प्रणित मोरे के साथ तान्या मित्तल और फरहाना को कसकर डांट लगाई और उनकी सोच पर सवाल उठाए। सलमान ने कहा, 'स्पिरिचुअल मोटिवेटर - इन्हें आध्यात्मिकता का 'अ' भी नहीं पता। शांति कार्यकर्ता - इन्हें शांति का 'श' भी नहीं पता। आपकी सोच का स्तर क्या है? एक आदमी बीमारी से ठीक होकर घर लौटता है और आप कहते हैं, 'उसे जश्न मनाने दो, एक और मूर्ख जुड़ गया।' उन्होंने टेलीविजन को नीचा दिखाने के लिए फरहाना की खिंचाई की।
फरहाना भट्ट की टीम का सलमान पर आरोपबाद में, फरहाना की टीम और उनके सपोर्टर उनके बचाव में आगे आए और सलमान से सवाल किए। उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर उनके फैंस के शेयर की गई कई स्टोरीज को रीपोस्ट किया और रियलिटी शो के मेकर्स की आलोचना की। उन्होंने मेकर्स पर गौरव खन्ना और अमल मलिक को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
फरहाना की टीम ने किया रिएक्टएक नोट में लिखा था, 'आज का बिग बॉस 19 एपिसोड सच में देखना मुश्किल था। सलमान खान ने टीवी पर फरहाना को पूरी तरह से अपमानित किया - हां हो सकता है उन्होंने कुछ गलत बातें कही हों और कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया हो, लेकिन जिस तरह से उनका इतना बेरहमी से अपमान किया गया, उसे यह सही नहीं ठहराता। किसी को सही करना एक बात है, लेकिन सबके सामने उसे नीचा दिखाना दूसरी बात है। और फराहना को ही हमेशा निशाना क्यों बनाया जाता है? ऐसे और भी बहुत से लोग हैं जिन्होंने इससे भी बुरा किया है, फिर भी उन्हें हर बार बख्श दिया जाता है।'
Farhana Bhatt PR team Targeting @BeingSalmanKhan after yesterday episode 😠 also questioning @HotstarReality makers... #BiggBoss19 #BB19 #SalmanKhan @EndemolShineIND @JioHotstar@BiggBoss pic.twitter.com/o4Tfa4ZGQO
— 27xedit ✨ (@Maiena11) November 9, 2025
ये अनुचित और गलत है...इसमें आगे लिखा था, 'अब यह अनुचित और एकतरफा लगने लगा है। हम यह नहीं कह रहे कि वह सही है, लेकिन आपके नेपो किड्स, बाकियों का क्या? मेकर्स फरहाना भट्ट को बुरी और बाकियों को अच्छी लाइट में दिखाना चाहते हैं।'
अमल मलिक को लेकर पक्षपात के आरोपएक स्टोरी में उनकी टीम ने सलमान पर निशाना साधा और उन पर अमल मलिक के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया। नोट में लिखा था, 'जब एक महिला को नेशनल टेलीविजन पर अपमानित किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों थे? आपने एक ऐसे पुरुष को, जिसने हर हद पार कर दी, चुप रहने को कहा, बच्चों की देखभाल की और एक PTM दिया। यह हर उस महिला के बारे में है जिसका अपमान किया गया और जिसे नजरअंदाज किया गया, जबकि आप जैसे लोग आंखें मूंद लेते हैं।'
सलमान के फैंस ने किया बचावलेकिन भाईजान के फैंस भी कम नहीं थे। उन्होंने फरहाना की टीम पर उल्टा पलटवार किया और कहा कि कैसे ऐसी लड़की और उन बातों को कोई बचाव कर सकता है। सलमान खान के पक्ष में भी कई सारे ट्वीट्स किए गए। कई लोगों ने ताना भी मारा कि 'रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई।'
You may also like

वो टूटी कुर्सी और 'दिल को भारी' करने वाली दीवार, जब धर्मेंद्र ने दिखाया गांव वाला घर, यहीं बीता था एक्टर का बचपन

भोजपुरी गाने पर Sofia Ansari का सेक्सी डांस, देखने वालों ने पकड़ा माथा

दूसरे चरण में भी एनडीए के पक्ष में महिलाएं करेंगी बंपर वोटिंग: राजीव रंजन

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




