'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में एक और एलिमिनेशन देखने को मिला, जब होस्ट सलमान खान ने नेहल चुडासमा का नाम एलिमिनेशन के लिए लिया। हालांकि, एलिमिनेशन में एक ट्विस्ट यह था कि घर से बाहर जाने के बजाय, नेहल को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया। सलमान के नाम लेने के बाद, नेहल फूट-फूट कर रोने लगीं और अपनी दोस्तों फरहाना भट्ट और बसीर अली के गले लगकर रो पड़ीं। उन्होंने अभिषेक बजाज से माफी भी मांगी। अब वीकेंड का वार के बाद नए एपिसोड का प्रोमो भी आ चुका है।
'बिग बॉस 19' के नए एपिसोड का प्रोमो आ चुका है और इसमें कुनिका और जीशान के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। अभिषेक ड्यूटी के लिए जीशान को बुलाने जाते हैं तो वो नहीं आते हैं और सो जाते हैं। तभी कुनिका बोल पड़ती हैं कि वो क्यों नहीं आएंगे। जीशान अंदर से उठकर गुस्से में आते हैं। तभी कुनिका कहती हैं, 'बाहर बुलाओ, कौन से राजा-महाराज हैं बाहर नहीं आ सकते।' जीशान ने कहा, 'कम बोला करो वरना कुनिका जी से कुनिका पर आ जाऊंगा।' कुनिका ने कहा, 'अपने आपको वासेपुर का गुंडा समझता है ना तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं समझे।'
अशनूर और अवेज को लगा धक्काबिग बॉस 19 का लेटेस्ट वीकेंड का वार गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज दरबार और प्रणित मोरे पर भारी पड़ा। शनिवार के एपिसोड में, सलमान खान ने गौरव खन्ना को खरी-खोटी सुनाई और नए एपिसोड में, उन्होंने अभिषेक बजाज के सामने उनके दोस्तों को लेकर कुछ बातें उठाईं। सलमान ने अशनूर और आवेज दरबार को नॉमिनेशन के दौरान अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को न बचाने के लिए फटकार लगाई।
शहबाज और अमल की हुई तारीफइतना ही नहीं, उन्होंने आवेज को यह बताने के लिए भी खरी-खोटी सुनाई कि उन्होंने अभिषेक की जीत के लिए कैप्टेंसी टास्क के दूसरे आखिरी राउंड में हार मान ली थी। एपिसोड के अंत में, सलमान खान ने शहबाज बदेशा की तारीफ की, जिन्होंने अपनी कॉमेडी, शरारतों और हल्के-फुल्के अंदाज से बिग बॉस के घर में लगातार मनोरंजन का तड़का लगाया।
सलमान दोस्ती पर बोलेउन्होंने शहबाज के तीखे खेल और अटूट वफादारी पर भी बात की, खासकर अमल से जुड़ी एक तनाव भरी स्थिति के दौरान। सलमान ने उनकी दोस्ती की मजबूती की सराहना करते हुए कहा, 'उन्होंने अमल का नाम कभी नहीं लिया और यहां तक कि उन्हें इसका खुलासा न करने की सलाह भी दी।'
'बिग बॉस 19' के नए एपिसोड का प्रोमो आ चुका है और इसमें कुनिका और जीशान के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। अभिषेक ड्यूटी के लिए जीशान को बुलाने जाते हैं तो वो नहीं आते हैं और सो जाते हैं। तभी कुनिका बोल पड़ती हैं कि वो क्यों नहीं आएंगे। जीशान अंदर से उठकर गुस्से में आते हैं। तभी कुनिका कहती हैं, 'बाहर बुलाओ, कौन से राजा-महाराज हैं बाहर नहीं आ सकते।' जीशान ने कहा, 'कम बोला करो वरना कुनिका जी से कुनिका पर आ जाऊंगा।' कुनिका ने कहा, 'अपने आपको वासेपुर का गुंडा समझता है ना तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं समझे।'
It's Kunickka vs Zeeshan in #BiggBoss19 pic.twitter.com/kUT1jdFBeO
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 21, 2025
अशनूर और अवेज को लगा धक्काबिग बॉस 19 का लेटेस्ट वीकेंड का वार गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज दरबार और प्रणित मोरे पर भारी पड़ा। शनिवार के एपिसोड में, सलमान खान ने गौरव खन्ना को खरी-खोटी सुनाई और नए एपिसोड में, उन्होंने अभिषेक बजाज के सामने उनके दोस्तों को लेकर कुछ बातें उठाईं। सलमान ने अशनूर और आवेज दरबार को नॉमिनेशन के दौरान अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को न बचाने के लिए फटकार लगाई।
शहबाज और अमल की हुई तारीफइतना ही नहीं, उन्होंने आवेज को यह बताने के लिए भी खरी-खोटी सुनाई कि उन्होंने अभिषेक की जीत के लिए कैप्टेंसी टास्क के दूसरे आखिरी राउंड में हार मान ली थी। एपिसोड के अंत में, सलमान खान ने शहबाज बदेशा की तारीफ की, जिन्होंने अपनी कॉमेडी, शरारतों और हल्के-फुल्के अंदाज से बिग बॉस के घर में लगातार मनोरंजन का तड़का लगाया।
सलमान दोस्ती पर बोलेउन्होंने शहबाज के तीखे खेल और अटूट वफादारी पर भी बात की, खासकर अमल से जुड़ी एक तनाव भरी स्थिति के दौरान। सलमान ने उनकी दोस्ती की मजबूती की सराहना करते हुए कहा, 'उन्होंने अमल का नाम कभी नहीं लिया और यहां तक कि उन्हें इसका खुलासा न करने की सलाह भी दी।'
You may also like
भाजपा विधायक भावना बोहरा` खुलेआम कराया 70 ईसाइयों का धर्मांतरण, मिशनरी पर भी साधा निशाना!,
कभी दोस्त तो कभी` देवर! पति करना चाहता था वाइफ स्वैप, लेकर जाता था होटल, पत्नी भी नहीं थी कम, मौका मिलते ही…!,
राजस्थान में इंसानियत शर्मसार! भाई की गैरमौजूदगी में केयरटेकर बना हैवान, नाबालिग बहन के साथ किया अपराध
दुश्मन चाटेगा धूल तिजोरी होगी` पैसों` से फुल बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके
फैटी लिवर चुपचाप शरीर को पहुंचाता है नुकसान! आयुर्वेद से जानें बचाव के उपाय