Next Story
Newszop

बगराम एयरबेस छोड़िए, एक इंच जमीन नहीं देंगे... तालिबान सेना प्रमुख की ट्रंप को दो-टूक, कसा तंज

Send Push
काबुल: अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने बगराम एयरबेस पर अमेरिका के साथ किसी तरह की बातचीत करने से इनकार किया है। तालिबान आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ फसीहुद्दीन फितरत ने कहा कि कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि तालिबान की बगराम एयरबेस पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बातचीत चल रही है। इस तरह के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। फितरत ने कहा कि हमारी जमीन का एक इंच हिस्से पर भी किसी विदेशी ताकत से समझौता नहीं किया जाएगा। तालिबान सेना प्रमुख के अलावा अफगानिस्तान की सरकार ने भी अमेरिका को बगराम एयरबेस नहीं देने की बात कही है।



तालिबान सेना प्रमुख कारी फसीहुद्दीन फितरत ने रविवार को कहा कि वॉशिंगटन बातचीत के जरिए बगराम पर फिर से नियंत्रण करना चाहता है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अमेरिकी इस बेस को बलपूर्वक हमसे नहीं ले सकते हैं। इसलिए राजनीतिक बातचीत के जरिए बगराम को लेने के चक्कर में लगे हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि बगराम एयरबेस पर अमेरिका के साथ कोई भी समझौता हमें अस्वीकार है।'



एक इंच जमीन नहीं देंगेतालिबान सेना प्रमुख ने आगे कहा कि अफगानिस्तान क्षेत्र के संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वह बगराम एयरबेस की बात कर रहे हैं लेकिन हम बता देना चाहते हैं कि हम इंच जमीन भी किसी को देने के लिए तैयार नहीं है। फितरत की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद आई है। ट्रंप ने बगराम नहीं देने पर तालिबान को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
Loving Newspoint? Download the app now