अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम की ट्रेनिंग सेशन में हड़कंप, ग्राउंड में घुसा सांप

Send Push
कोलंबो: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में हड़कंप मच गया। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार शाम जब प्रैक्टिस कर रही थी, तभी आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक सांप रेंगता हुआ दिखा। यहां सांप या ‘गरंडिया’ (सिंहली भाषा में) दिखना कोई अनोखी बात नहीं है। लंका प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान भी सांप स्टेडियम में घुस गया था और इस साल जुलाई में श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे के दौरान भी दिखाई दिया था।

एक मैदानकर्मी ने कहा, ‘यह जहरीला नहीं है और काटता नहीं है। यह एक ‘गरंडिया’ है, बस चूहों की तलाश में रहता है।’ शुक्रवार को भूरे रंग का यह सांप नालियों और स्टैंड के करीब रेंगता हुआ देखा गया और इसी समय भारतीय खिलाड़ी मध्य विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं। हालांकि खिलाड़ी घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी से देख रही थीं, उनके साथ सहयोगी स्टाफ और मीडिया दल भी मौजूद था।

दूसरी जीत की तलाश में टीम इंडिया
भारत महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में सह मेजबान श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की थी। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसे आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही बांग्लादेश ने बुरी तरह से हराया था। ऐसे में पाकिस्तानी टीम के लिए भारत के खिलाफ जीत की लय में वापस बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि टीम इंडिया अपने शानदार फॉर्म में चल रही है।

बता दें कि पाकिस्तान की टीम अपने सभी श्रीलंका में ही खेलेगी। विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। ऐसे में राजनीतिक तनाव के कारण पीसीबी ने अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। यह कारण है कि पाकिस्तानी टीम के सभी मैच श्रीलंका के एक न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें