पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने इसकी जिम्मेदारी ली. इस हमले के कारण भारत के लोगों में रोष है, क्रिकेट जगत से कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी इस दुखद घटना पर शोक जता चुके हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इस आतंकी हमले के बाद मृत लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. लेकिन पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने पहलगाम हमले पर जहर भी उगला है.
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उगला जहर
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब रहमान ने पहलगाम हमले पर बेतुका बयान दिया. शोएब रहमान पाकिस्तान में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और अब बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट टीवी चैनलों पर नजर आते हैं. हाल ही में एक शो में उन्होंने पहलगाम हमले पर बात करते हुए पाकिस्तान का बचाव करने की कौशिश की. शोएब रहमान का कहना है कि भारत बिना किसी सबूत के सारा इल्जाम पाकिस्तान पर लगा रहा है और ये भारत की ही गलती है.
शोएब रहमान ने कहा, 'देखिए बात ये है कि हमला कश्मीर के पहलगाम में हुआ है, वहां पर भारत की 9 लाख फोज है, ये हमला 9 लाख फोजियों की मौजूदगी में हुआ है. सबसे पहले तो इंडियन फोर्स को जवाब देना चाहिए. ये सिक्योरिटी लेप्स है, उसमें आपने पाकिस्तान पर कैसे इल्जाम लगा दिया. आप वहां पर अपनी सिक्योरिटी देखो ना. आप इतना बड़ा देश हो, खुद को सुपर पावर बोलते हैं. आप बिना किसी सबूत के सारा इल्जाम पाकिस्तान पर लगा रहे हो.' शोएब रहमान के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.
You may also like
Hindustan Zinc Honored as India's Largest Integrated Silver Manufacturer at India Silver Conference 2025
पति पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के जरुरी टिप्स ⤙
UP's first integrated township will be built in Meerut: सपना होगा लाखों लोगों का पूरा
538 साल साल का हुआ Bikaner! जब पिता के ताने से बेटे ने रच डाली एक नई बस्ती की कहानी, जानिए रेत नगरी के निर्माण की कहानी
चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण. देखते ही करें पहचान ⤙