बेतिया: नगर थाना क्षेत्र के कीला मोहल्ला में बुधवार को दिनदहाड़े झपट्टा मार गिरोह ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक्सिस बैंक से 2 लाख रुपये निकाल कर लौट रहे युवक से बाइक सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर रुपयों से भरा प्लास्टिक का थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना नगर के किला मोहल्ला वार्ड नंबर 15 निवासी जयप्रकाश प्रसाद के पुत्र मनीष प्रसाद उर्फ मनोहर प्रसाद के साथ हुई .जो अपनी मां के इलाज के लिए लोगों से कर्ज लिया था और उसी कर्ज की अदायगी के लिए बैंक से रकम निकालने गए थे. मनीष जैसे ही अपने घर के सामने बाइक से उतरे और वाहन खड़ा करने लगे तभी पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारते हुए रकम छीन ली।
सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पीड़ित के मुताबिक उसकी मां का इलाज मेदांता अस्पताल में कराया गया था. जिसके लिए समाज के लोगों से उधार पैसा लिया गया था. वह रकम लौटाने के लिए बैंक से पैसा निकाल कर आया था.तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।
बेतिया में हाल के दिनों में इस तरह की लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से इलाके में गश्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की है . वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
The post first appeared on .
You may also like
मुस्लिम समाज ने भाेपाल में पाकिस्तान का झंडा फाड़कर पैरों से रौंदा
India in action mode after Pahalgam terror attack: अरब सागर में नौसेना ने बढ़ाई चौकसी
IPL 2025, GT vs SRH: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
भारत में डेंगू वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में!एम्स जोधपुर में डेंगीऑल की सिंगल डोज लगाई जा रही, देशभर में 19 केंद्रों पर परीक्षण
एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स उत्तीर्ण