केशकाल / रायपुर / सुकमा | न्यूज़ इंडिया/करण सिंह: रायपुर से सुकमा जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की बस शुक्रवार की रात केशकाल घाटी में अचानक खराब हो गई, जिससे बस में सवार करीब दर्जनभर यात्री पूरी रात जंगल में फंसे रहे।यात्रियों के अनुसार, बस रात करीब 12:30 बजे घाटी के बीचोंबीच खराब हो गई थी। ट्रेवल्स प्रबंधन लगातार यात्रियों को आश्वासन देता रहा कि “आधे घंटे या एक घंटे में दूसरी बस आ जाएगी”, लेकिन सुबह 5:30 बजे तक कोई भी मदद या वाहन नहीं पहुंचा। ठंड और अंधेरे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।यात्रियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन रिजर्वेशन से छह सीटों का टिकट बुक किया था, लेकिन बस ऑपरेटर ने न तो दूसरी बस की व्यवस्था की और न ही आधे रास्ते का किराया लौटाया। अंततः यात्रियों को अपनी निजी व्यवस्था से आगे की यात्रा करनी पड़ी।इस दौरान केशकाल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और यात्रियों को पानी व सुरक्षा की व्यवस्था कर मदद की, जिसकी सभी यात्रियों ने सराहना की।यात्रियों ने बताया कि बस चालक और ट्रेवल्स प्रबंधन ने केवल इतना कहा कि “ऑनलाइन से पैसा ले लो”।पीड़ित यात्रियों ने परिवहन विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की जांच कर महिंद्रा ट्रेवल्स कंपनी पर उचित कार्रवाई की जाए।
You may also like
श्रेयस अय्यर की कमजोरी बनी सिरदर्द... गौतम गंभीर ने पकड़ लिया माथा, ड्रेसिंग रूम में आगबबूला हो गए कोच
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की सफाई
धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में बढ़ी रौनक जमकर हुई खरीदारी गाड़ियों सोने चांदी और बर्तनों की जमकर हुई खरीदारी
बंगाल में हर तरफ हिंसा, टीएमसी बल प्रयोग से जीतना चाहती है चुनाव : दिलीप घोष
एनडीए के 'पांचों पांडव' एकजुट, 'कौरव' की सेना महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल': दिलीप जायसवाल