अगली ख़बर
Newszop

Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल

Send Push

बरेली। यूपी पुलिस ने एक और शातिर बदमाश को मार गिराया है। यूपी के बरेली जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और तीन थानों की टीम ने मिलकर नैनीताल रोड के बिलवा पुल पर गुरुवार तड़के डकैत इफ्तिखार अली उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इफ्तिखार उर्फ शैतान पर 1 लाख रुपए का इनाम था। इस एनकाउंटर में बदमाश की ओर से चलाई गई गोली से एसओजी के हेड कांस्टेबल राहुल भी घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इफ्तिखार बिथरी चैनपुर थाना इलाके में हाल में हुई डकैती में शामिल था। उस पर यूपी के 7 जिलों में 19 केस दर्ज थे। इनमें हत्या का मामला भी है।

पुलिस के मुताबिक इफ्तिखार उर्फ शैतान दर्जनों नाम और पते रखकर गुमराह करता रहा। उसके पिता का नाम सादिक उर्फ साबिक है। मारा गया बदमाश मूल रूप से कासगंज के कादरगंज रोड का निवासी था। पुलिस का कहना है कि मारा गया बदमाश अभी गाजियाबाद के भूपखेड़ी गांव में रहता था। साल 2006 में उसने फरीदपुर के पचौमी मंदिर के पुजारी की हत्या भी की थी। साल 2012 में इफ्तिखार बाराबंकी पुलिस की हिरासत से फरार भी हुआ था। उस पर तब 50 हजार रुपए का इनाम था। इफ्तिखार का गैंग यूपी-उत्तराखंड सीमा पर वारदात करता था। वो नैनीताल रोड पर बिना नंबर की बाइक से आ रहा था। उसी वक्त खुफिया जानकारी के आधार पर उसे रोकने की कोशिश हुई। जिसके बाद इफ्तिखार उर्फ शैतान ने फायरिंग की। जिस पर पुलिस और एसओजी ने भी गोली चलाई और वो मारा गया।

इफ्तिखार के पास से 0.32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन, 17 कारतूस, 28 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक मिली। उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इफ्तिखार के एनकाउंटर के साथ ही साल 2017 से लेकर 9 अक्टूबर 2025 तक 253 अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, जबकि 10254 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। वहीं 1750 पुलिसकर्मी भी यूपी में बदमाशों से मुठभेड़ में घायल हुए हैं। 18 पुलिसकर्मियों ने बलिदान देकर अपराधियों की कमर तोड़ी है। यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के साथ ही पुलिस को बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के बाद कुख्यात बदमाशों को ढेर करने की शुरुआत हुई।

The post Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें