डलास। अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के दो लोगों अब्दुल हादी मुर्शीद और मोहम्मद सलमान नासिर को गिरफ्तार किया गया है। इन पर एक कानूनी फर्म और एक व्यावसायिक इकाई के जरिए अमेरिका की सरकार को धोखा देने की साजिश, वीजा धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश और रैकेटियरिंग प्रभावित और भ्रष्ट संगठन अधिनियम (आरआईसीओ) की साजिश के आरोप लगाए गए हैं। अमेरिका के टेक्सास राज्य के उत्तरी जिले के कार्यवाहक संयुक्त राज्य अटॉर्नी चाड ई. मेचम ने बताया कि मुर्शीद और नासिर पर अवैध रूप से अमेरिका की नागरिकता पाने की कोशिश का भी आरोप है।
अभियोजन के मुताबिक अब्दुल हादी मुर्शीद और मोहम्मद सलमान नासिर ने डी. रॉबर्ट जोन्स पीएलएलसी के कानूनी फर्म और रिलायबल वेंचर्स के जरिए खुद और दूसरों के लिए वीजा धोखाधड़ी और ऐसे लोगों के अमेरिका में प्रवेश और वैध आव्रजन स्थिति हासिल करने के लिए योजना बनाई। आरोप है कि मुर्शीद, नासिर और अन्य ने गैर अमेरिकी नागरिकों से झूठे और धोखाधड़ी वाले वीजा आवेदन करवाए। इन लोगों ने वीजा चाहने वालों को समायोजित करने के लिए आवेदन किए, ताकि वे अमेरिका आकर यहां बस सकें। अटॉर्नी मेचम के मुताबिक आरोपियों ने धोखाधड़ी छिपाने के लिए बड़ी कोशिश की। उन्होंने वित्तीय लाभ भी हासिल किया।
वहीं, डलास के एफबीआई एजेंट इन चार्ज आर. जोसेफ रोथरॉक ने कहा कि आरोपी कई साल तक एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक उद्यम की देखरेख करते रहे। उसने बार-बार अमेरिका के आव्रजन कानूनों को कमजोर किया। अब्दुल हादी मुर्शीद और मोहम्मद सलमान नासिर पर ये आरोप भी लगा है कि उन्होंने EB-2, EB-3 और H-1B वीजा कार्यक्रमों का दुरुपयोग किया। उन्होंने गैर-मौजूद नौकरियों के लिए एक अखबार में विज्ञापन भी प्रकाशित करवाए। ये विज्ञापन श्रम विभाग की जरूरत को पूरा करने के लिए रखे गए थे, ताकि विदेशी नागरिकों को नियुक्त करने से पहले अमेरिका के नागरिकों को पद की पेशकश की जा सके। श्रम विभाग से धोखाधड़ी कर सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद आरोपियों ने अप्रवासी वीजा के लिए अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवाओं को याचिका दी थी।
The post appeared first on .
You may also like
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से क्यों निकाला?
IPL 2025, PBKS vs MI: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बहला-फुसलाकर रायपुर की लड़की को एमपी लाई, जबरदस्ती शादी के लिए महिला ने एक लाख रुपए में बेचा
4 चौके और 5 छक्के! Dewald Brevis ने रचा इतिहास, CSK के लिए IPL में ठोका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
सज्जनता के साथ शक्ति भी जरूरी: मोहन भागवत