Next Story
Newszop

Covid19 In India: भारत में कोविड के दो नए सब वैरिएंट वाले मरीज भी मिले, जानिए JN.1 से ये कितने खतरनाक?

Send Push

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली पर सरकार की खास नजर है। इस बीच, इंडियन सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्शियम यानी INSACOG के मुताबिक भारत में कोविड वायरस के दो नए सब वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के भी मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में अप्रैल के महीने में NB.1.8.1 का मरीज मिला था। वहीं, गुजरात में इस महीने LF.7 के 4 मरीज मिले हैं। कोरोना यानी कोविड-19 के इन दोनों ही वैरिएंट्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है। चीन, हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में इन दो वैरिएंट्स की वजह से ही कोविड के मरीजों की तादाद अचानक बढ़ी है।

वहीं, INSACOG के अनुसार भारत में जनवरी से अब तक मिले 53 फीसदी कोरोना मरीजों में JN.1 वैरिएंट ही पाया गया है। यानी NB.1.8.1 और LF.7 के कोविड मरीजों की संख्या अभी कम ही है। हालांकि, ये नहीं कहा जा सकता कि वायरस के ये वैरिएंट कब ज्यादा प्रसार वाले बन जाएंगे। अगर देश के कोरोना मरीजों की संख्या को देखें, तो महाराष्ट्र में कोविड के 47 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में इसके साथ ही कोविड के 166 एक्टिव केस हो गए हैं। मुंबई से सटे ठाणे में एक युवक की कोरोना से जान भी गई है। कर्नाटक में 5 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ ही 38 एक्टिव केस हो गए हैं। बेंगलुरु में 84 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में 23 कोरोना मरीज हैं। जबकि, गाजियाबाद में 4 और नोएडा में 1 कोविड मरीज मिला है।

image

फिलहाल, कोरोना के मरीजों में से ज्यादातर घर पर ही हैं और उनकी हालत ठीक है। जिनकी मौत हुई है, उनको कैंसर जैसी कुछ अन्य बीमारियां भी थीं। केंद्र और सभी राज्य सरकारें चौकसी बरत रही हैं। ताकि कोरोना के मामलों को और बढ़ने से रोका जा सके। राज्यों ने अपनी सभी अस्पतालों से कहा है कि वे कोविड मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन वगैरा की व्यवस्था कर लें। बता दें कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के कारण भारत में हजारों लोगों की जान गई थी। उस वक्त ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की गई थी। केंद्र सरकार ने तब आनन-फानन में अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए थे और विदेश से ऑक्सीजन भी मंगाना पड़ा था।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now