पटना। बीजेपी के नेता और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम फेस हैं। अब एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को ही सीएम बनाने का एलान कर दिया है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के सभी विधायक नीतीश कुमार को ही सीएम बनाने के पक्ष में वोट देंगे। सम्राट चौधरी और चिराग पासवान का ये बयान महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार के बारे में दिए गए बयान के बाद आया है।
चिराग पासवान ने कहा कि जब साल 2020 में उनकी पार्टी अकेले दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ी, उस वक्त भी एनडीए ने सरकार बनाई थी। चिराग ने कहा कि अब बिहार में एनडीए पांच दलों का मजबूत जीतने वाला गठजोड़ है और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के वक्फ एक्ट को फाड़कर कूड़ेदान में डालने वाले बयान को मुसलमानों को भ्रमित करने वाला बताया। चिराग ने कहा कि वक्फ एक्ट केंद्र सरकार ने पास कराया है। इसे फाड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की आरजेडी मुस्लिमों को सिर्फ वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है।
चिराग पासवान ने सवाल दागा कि आखिर क्यों तेजस्वी यादव के परिवार के अलावा कोई दूसरा यादव बिहार का सीएम नहीं बन सकता? चिराग ने ये सवाल भी पूछा कि जब महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक डिप्टी सीएम की घोषणा कर रहे थे, तब मुस्लिम समाज से भी एक डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा क्यों नहीं की? बता दें कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पहले बयान दिया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाएंगे। यही बयान पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कही। जबकि, कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा कि 19 फीसदी मुस्लिम समुदाय है, तो उसमें से डिप्टी सीएम बनना ही चाहिए।
The post Chirag Paswan On Nitish Kumar: बीजेपी के बाद अब चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को सीएम बनाने का किया एलान, तेजस्वी यादव पर चुन-चुनकर साधा निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like

अमेरिकी CEO ने भारतीय वर्कर्स के खिलाफ उगला 'जहर'! H-1B खत्म करने की मांग करते हुए कही ये बात

18% मुसलमान कहां जाएगा, दरी बिछाएगा? बिहार चुनाव पर बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात

इंडिया मैरीटाइम वीक-2025: महाराष्ट्र में 56,000 करोड़ रुपए के 15 एमओयू पर हस्ताक्षर, समुद्री क्षेत्र में नया युग

एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए

किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर हुआ` कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…




