इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान आजादी का जश्न मना रहा हैं, लेकिन उनका जश्न मातम में बदल चुका हैं, बताया जा रहा हैं की जश्न के दौरान हवाई फायरिंग की और यही फायरिंग खुशियों की जगह मातम में बदल गई। खबरों की माने तो फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई, लापरवाही भरी हवाई फायरिंग ने तीन लोगों की मौत के साथ में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
3 लोगों की मौत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मरने वालों में एक बुजुर्ग और 8 साल की बच्ची भी शामिल है। एक आतंकी हमले में एक पुलिस वाले की भी मौत हुई। गुरुवार को रेस्क्यू अधिकारियों ने जियो न्यूज को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में कम से कम 64 लोग गोलियों से घायल हुए हैं, आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान में आम लोग भी ऐसी ही हरकत करते हैं, आजादी का जश्न हो या फिर नए साल का जश्न हर खुशी के माहौल में कुछ लोग गोलियां चलाते हैं, जिसकी कीमत मासूमों को चुकानी पड़ती है।
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
खबरों की माने तो अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हवाई फायरिंग में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कराची में आजादी दिवस पर हवाई फायरिंग की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, हर साल इस खतरनाक ‘जश्न’ की कीमत मासूम जिंदगियों से चुकानी पड़ती है, सिर्फ 2024 में ही ऐसी फायरिंग में 95 लोग घायल हुए थे, जबकि उससे पिछले साल 80 लोग जख्मी हुए थे।
pc- BBC
You may also like
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होतीˈ हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराबˈ हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनानेˈ का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजनेˈ लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटीˈ वापिस जब पति को लगी खबर तो