Next Story
Newszop

BJP: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम का विवादित बयान 'देश की सेना और सैनिक' पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के टिप्पणी के बाद अब मोहन यादव सरकार में ने एक बयान देकर हड़कंप में मचा दिया है। उनका बयान भी अब पार्टी के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। हालांकि उन्होंने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान को लेकर पैदा विवाद पर सफाई दी है। देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने वाला कोई विवादित बयान नहीं दिया।

image

देवड़ा ने सफाई में क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो देवड़ा ने कहा, मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि देश की सेवा कर रहे वीर जवानों के चरणों में पूरा देश नतमस्तक है, लेकिन मेरे इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। डिप्टी सीएम ने आगे आरोप लगाया, मेरे बयान को गलत तरीके से चलाने के पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जनता सब जानती है, मैं हमेशा सेना और हमारे सुरक्षाबलों के सम्मान में बोलता आया हूं।

image

क्या कहा था देवड़ा ने
बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान का मुद्दा थमा नहीं कि अब सूबे के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा, पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। वहीं कांग्रेस ने इस बयान को सेना का अपमान करार दिया है, पार्टी की ओर से एक्स पर लिखा, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, ये बात मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कही है। जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है, ये सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है।

pc- aaj tak, deccanherald.com, ndtv

Loving Newspoint? Download the app now