इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में अभी गर्मी और भी तेज होने वाली है। प्रदेश के कई जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हुई है, इस दौरान कई जिलों में हीट वेव का असर फिर से तेज हो गया है, मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो सोमवार को राज्य के जोधपुर संभाग में उष्ण लहर दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में तापमान 41.8 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.2 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 43.4 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, इसके अलावा आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. वही, जोधपुर संभाग में आज से ही हीटवेव तथा पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव में बढ़ोतरी हो सकती है।
pc-aaj tak
You may also like
भगवान सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन कैसे करें, एक ऐसा मंदिर है जहां से कभी नहीं जाता कोई भी खाली हाथ ⤙
Jagmeet Singh Lost Canada Election: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को जोर का झटका, जगमीत सिंह की संसदीय चुनाव में हार, पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा भी खत्म
Flipkart के नाम पर हो रही ठगी! फर्जी डिलीवरी एजेंट से कैसे बचें, जानिए पूरी जानकारी
इन चीजों का गुप्त दान माना जाता है बेहद शुभ, बनने लगते हैं काम, जाग जाता है सोया हुआ भाग्य ⤙
जामिया में बवाल! कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़खानी करता पकड़ा गया आबिद, रसोई से खींचकर जेल ले गई पुलिस..