इंटरनेट डेस्क। वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल के बाद से ज्यादा सुर्खियों में है। ऐसे में उनके नाम के चर्चे एक बार फिर हो रहे है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच डाला। ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले जा रहे भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 युवा टेस्ट के दूसरे दिन सूर्यवंशी ने केवल 78 गेंदों पर शतक जमाकर सबको चौंका दिया।
सूर्यवंशी ने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के मारे, ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार आगाज किया, वैभव सूर्यवंशी ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और 8 छक्कों व 9 चौकों की मदद से मात्र 86 गेंदों में 113 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
सूर्यवंशी का यह शतक ऑस्ट्रेलिया में युवा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लियम ब्लैकफोर्ड के नाम था, जिन्होंने 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 124 गेंदों में शतक ठोका था, अब वैभव ने सिर्फ 78 गेंदों में यह रिकॉर्ड तोड़कर नई मिसाल कायम कर दी है।
pc- punjabkesari.com
You may also like
351 दिन बाद टेस्ट टीम वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने किया कमाल, विकेट लेने में लगाए सिर्फ 8 गेंद
AIIMS नागपुर में 73 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती की घोषणा
इस कंपनी ने तोड़ा अब तक का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड, 30 दिन में इतनी गाड़ियां भेजी विदेश
क्या है 'कंतारा चैप्टर 1' की कहानी? ऋषभ शेट्टी ने फिर से जीता दर्शकों का दिल!
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन एक` वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी