इंटरनेट डेस्क। नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल का एक बड़ा बयान सामने आया है और इस बयान के कारण थोड़ी विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कभी बड़े युद्ध लड़े ही नहीं गए। महाराजा सूरजमल के अलावा एक या दो राजा ऐसे हुए होंगे जिन्होंने युद्ध किए लेकिन राजस्थान की ज्यादातर रिसायतों के राजाओं ने लड़ाईयां लड़ी ही नहीं बल्कि समझौते किए।
क्या बोले बेनीवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि जब मुगल सेना हमला करने आती थी तो युद्ध के बजाय राजा रिश्तेदारी करके समझौता कर लेते थे। बेनीवाल बोले कि राजस्थान का इतिहास उठाकर पढ़ लो। उन्होंने यहा तक कहा कि कई मामलों में तो यहां के राजाओं ने अपनी बेटियां मुगलों को देकर उनसे रिश्तेदारी कर ली। इस तरह से संबंध स्थापित करके राज करते रहे। बेनीवाल के इस बयान का विरोध भी शुरू हो गया है।
बेटी देकर बनाते थे रिश्ता
खबरों की माने तो आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में कभी लड़ाइयां लड़ी ही नहीं गई। बेनीवाल ने कहा कि जब कोई मुगल शासक सेना लेकर आता था तो कई शासक 70 किलोमीटर सामने जाकर कहते थे कि यहां मत आना, हम बेटी लेकर आ रहे हैं। वहीं रुक जाओ, बच्ची लेकर आ रहे हैं और दे देते थे। बेटी देकर उनसे संबंध स्थापित करते और राज का मजा लेते थे।
pc- ndtv
You may also like
कैस्टर ऑयल: त्वचा, बालों और सेहत के लिए प्रकृति का अनमोल वरदान!
लकड़ी के गोदाम में लगी आग
Health tips: बादाम खाने के जान लेंगे फायदे तो आ जाएगा आपको मजा, रोज खाना कर देंगे शुरू
कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को 'सुप्रीम' झटका, SIT करेगी मामले की जांच, सरकार को नोटिस
पीरियड्स के दौरान इन फूड्स से करें परहेज: स्वस्थ और तनावमुक्त रहें!