इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र कॉफी हंगामेदार रहा। सत्र के आखिरी दिन सीएम भजनलाल कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज तो पहले भी नहीं रोक पाए थे, आगे भी नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि यह आवाज ऐसी हैं, जिसमें दम है। उन्होंने कहा कि सदन जनता के काम के लिए है, लेकिन जिस तरीके से विपक्ष ने लोकप्रियता के लिए सदन का समय बर्बाद किया है। उसके लिए प्रदेश की जनता, उन्हें माफ नहीं करेगी।
क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मानसून सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने जमकर सरकार को घेरते हुए हंगामा किए। इधर, अंतिम सत्र के दिन सीएम भजनलाल विधानसभा में मौजूद रहे, जहां उन्होंने अपने अंदाज में विपक्ष को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज तो पहले भी नहीं रोक पाए हैं, आगे भी नहीं रोक पाएंगे, क्योंकि यह आवाज ऐसी हैं, जिसमें दम है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अतिवृष्टि के कहर से जूझ रहा है, लेकिन विपक्ष का कोई नेता लोगों के आंसू पूछने नहीं गया।
साधा कांग्रेस पर निशाना
खबरों की माने तो इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं पूछना चाह रहा हूं राजस्थान में अति वृष्टि हो रही है आप कहां गए? आप एक भी व्यक्ति के पास गए हो तो बताइए? किसी भी गांव ढाणी में जाकर किसी के भी आंसू पोंछने का काम किया क्या? उन्होंने कहा कि फील्ड में जाते हैं तो पसीना बहाना पड़ता है। अगर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, तो यह नहीं हो सकता। इस दौरान सीएम ने कहा कि आपने सदन का समय बर्बाद किया है। कुछ परंपरा एवं मर्यादाएं होती हैं। सस्ती लोकप्रियता ज्यादा नहीं चलती है।
pc- news18 hindi
You may also like
UP में स्थित हनुमान जी का 500 साल पुराना मन्दिर जिसके आगे अंग्रेज भी घुटने टेकने पर हो गए मजबूर, वीडियो में जाने इस दिव्य धाम की कहानी
IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को किया गया बाहर
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में शुरू हो गई सर्दी! रातभर झमाझम बारिश, दो दिन का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी
कांतारा चैप्टर 1: बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार, लेकिन नुकसान भी हुआ
कोबरा सांप ने टॉयलेट में मचाई अफरा-तफरी, रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित बचाव