इंटरनेट डेस्क। दिवाली के त्योहार की शुरूआत धनतेरस से होगी, इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को हैं, वैसे आपको बता दें कि दिवाली का पांच दिवसीय दोपात्सव इस बार 6 दिनों का होगा। धनतेरस, हनुमान जन्मोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भइया दूज जैसे पर्व लगातार मनाए जाएंगे। हर दिन ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बनने से पर्व का महत्व बढ़ गया है।
18 अक्टूबर से होगी त्योहार की शुरूआत
कार्तिक कृष्णपक्ष त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर से दीपोत्सव शुरू होगा। त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर की दोपहर 1.22 बजे लगकर 19 अक्टूबर की दोपहर 1.55 बजे तक रहेगी। धनतेरस पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। शनि प्रदोष के साथ तुला राशि में सूर्य, बुध व मंगल संचरण करेंगे। साथ ही ब्रह्म योग रहेगा।
19 अक्टूबर को कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी तिथि दोपहर 1.55 बजे लगेगी। हनुमान जी का जन्मोत्सव इसी तारीख को मनाया जाएगा। हनुमान जी मेष लग्न में जन्मे थे। मेष लग्न शाम 5.37 से 7.14 तक रहेगी। इसी समयावधि में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करके संकटमोचन की विधिवत पूजा करनी चाहिए।
20 अक्टूबर की दोपहर 2.56 बजे तक चतुर्दशी तिथि है। कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावस्या दोपहर 2.57 बजे से लगेगी। सुबह स्नान के बाद हनुमत दर्शन करें। शाम 2.34 बजे 4.05 बजे तक कुंभ की स्थिर लग्न रहेगी। इसके बाद 7.10 से रात 9.06 बजे तक वृष की स्थिर लग्न में इसमें पूजन करना पुण्यकारी रहेगा।
21 अक्टूबर को स्नान-दान श्राद्ध की अमावस्या रहेगी। महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस।
22 अक्टूबर को कार्तिक शुक्लपक्ष की प्रतिप्रदा तिथि शाम 6.18 बजे तक रहेगी। उक्त तारीख को गोवर्धन पूजा की जाएगी।
23 अक्टूबर को कार्तिक शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि पर भैया दूज का पर्व मनाया जाएगा। बहनें भाई की बलाएं लेकर उनकी चिरायु की कामना करेंगी।
pc-jansatta
You may also like
चीन महिला सशक्तीकरण और समानता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है : डोमिनिका की राष्ट्रपति
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
औद्योगिक नवाचार से चीनी फिल्मों को वैश्विक स्तर पर पहुंचने में मदद मिली
सेक्टर 11 सीएचबी में हुई 50 लाख की चोरी का खुलासा : पुलिस ने एक नाबालिग को लिया संरक्षण में
साइबर ठगी : शिकायत पर पुलिस ने 88 हजार कराए होल्ड, 61 हजार रिफं ड कराए