इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून पिछले लगभग 15 दिनों से नाराज चल रहा हैं, बारिश का दौर लगभग थम सा गया है। हालांकि कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है, और कही कही बादल बरस भी रहे है। लेकिन प्रदेश से तेज बारिश का दौर समाप्त हो चुका है। कुछ जिलों में मानसून एक्टिव होने की वजह से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार 13 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यहां साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम ज्यादातर साफ रहने की संभावना है, लेकिन कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, और गर्मी व उमस का असर बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा, और दौसा में बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
चेतावनी जारी
वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17-18 अगस्त से राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है, खासकर कोटा और उदयपुर संभाग में। यह चेतावनी अभी 13 अगस्त के लिए लागू नहीं है। आगामी दिनों में कोटा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम केंद्र की जानकारी के मुताबिक, आगामी 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली पूर्वी हवाएं एक्टिव हो जाएंगी, इसके चलते पूर्वी राजस्थान में 15 अगस्त शुक्रवार को और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधिया शुरू हो जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like
Jofra Archer ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, अपनी ही बॉल पर हवा में उछलकर पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
फिर विवादों में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप, केस दर्ज
राहुल गांधी पर सावरकर मानहानि केस में नया विवाद
कर्नाटक के एमएलसी ने '2800 कुत्तों को मरवाने' का दावा विधान परिषद में किया
रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को हिटमैन ने दिया करारा जवाब, पूर्व भारतीय कोच संग ट्रेनिंग करते आए नजर, फोटो वायरल